Todays News Headlines (31 August 2024): आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
Todays News Headlines In Hindi
पीएम मोदी ने जिला न्यायालय के राष्ट्रीय सम्मेलन का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में डाक टिकट और सिक्के का भी अनावरण किया।
पीएम मोदी ने देश को दी, तीन बंदे भारत ट्रेनों की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को तीन वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी।मेरठ से लखनऊ, मदुरई से बेंगलुरु और चेन्नई से नागरकोइल के बीच वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन तीन नई बंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।
योगी सरकार में पुलिस वालों का रुकेगा प्रमोशन, संपत्ति जारी करने का आज आखिरी दिन
उत्तर प्रदेश में पुलिस वालों को अपनी संपत्ति का ब्योरा देने का आदेश डीजीपी मुख्यालय ने जारी कर दिया है। मानव संपदा पोर्टल पर पुलिस वालों को संपत्ति बतानी होगी। संपत्ति ना बताने वालों का प्रमोशन नहीं होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही आदेश दे दिया था कि प्रत्येक पुलिस वालों को संपत्ति का ब्योरा देना होगा। आज संपत्ति का ब्योरा देने का आखिरी दिन है।
सीएम योगी ने घुमंतू जाति के कर्मचारियों का किया सम्मान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज इंदिरा भवन में ’73 वें विमुक्त जाति दिवस’ के अवसर पर घुमंतू जाति के कर्मचारियों को सम्मानित किया। साथ ही व्यापार और स्टार्टअप क्षेत्र के उत्कृष्ट उद्यमियों को भी सीएम योगी ने सम्मानित किया।
केरल में संघ की तीन दिवसीय समन्वय बैठक आज से शुरू
केरल के पलक्कड़ में RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया है। इस समन्वय बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेता शामिल हुए। यह तीन दिवसीय बैठक 2 सितंबर तक चलेगी। इस बैठक में देश में होने वाले विधानसभा चुनावों और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दों पर चर्चा होगी।
नोएडा अथॉरिटी के 6 अधिकारी निलंबित
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने जनसुनवाई से जुड़े मामलों में लापरवाही बरतने वाले 6 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। यमुना अथॉरिटी का एक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के दो अधिकारी निलंबित किए गए हैं। तीन अन्य अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। इस कार्रवाई की वजह ट्रांसफर के बाद भी पदों पर बैठे रहना बताया गया है।
केदारनाथ मे बड़ा हादसा
केदारनाथ में रेस्क्यू के दौरान खराब हेलीकॉप्टर जमीन पर गिर गया। वायु सेवा का MI-17 केदारनाथ धाम में पड़े एक खराब हेलीकॉप्टर को रेस्क्यू कर ले जा रहा था तभी अचानक रस्सी टूटने के कारण हेलीकॉप्टर लहराते हुए जमीन पर जा गिरा।
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने शेख हसीना को लेकर भारत को दी धमकी
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के संबंधों में नया अध्यक्ष शुरू करने के लिए शेख हसीना को बांग्लादेश भेजना चाहिए। शेख हसीना के कारण भारत बांग्लादेश के रिश्ते खराब हो सकते हैं।
असम में नमाज को मिलने वाली छुट्टी पर रोक
असम विधानसभा में नमाज के लिए मिलने वाली छुट्टी को रद्द कर दिया गया है। अब शुक्रवार को नमाज के नाम पर छुट्टी नहीं मिलेगी। असम सरकार ने इसको लेकर नियमों में संशोधन कर दिया है। इसको लेकर सियासत भी तेज हो गई है।
नोएडा में डिजिटल अरेस्ट कर 52 लाख की ठगी
नोएडा में डिजिटल अरेस्ट कर 52 लख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। यह ठगी मुंबई क्राइम ब्रांच और सीबीआई का अफसर बनकर की गई। साइबर जालसाजों ने विदेश भेजे जा रहे हैं पार्सल में ड्रग्स और अन्य आपत्तिजनक सामान होने की बात कह कर निजी बैंक के मैनेजर के साथ ठगी की और जांच के नाम पर 7 दिनों तक डराया धमकाया। इसकी शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच थाने की पुलिस से की गई है। पुलिस उन खातों की जांच कर रही है, जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है।
चिराग पासवान ने अमित शाह से की मुलाकात
चिराग पासवान ने जातिगत जनगणना, लैटरल एंट्री और UCC जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार व एनडीए से अलग रुख अख्तियार किया था, जिससे चिराग और बीजेपी में अनबन की अफवाहें थीं। लेकिन सभी अफवाहों को खारिज करते हुए आज चिराग पासवान ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्होंने कहा कि ‘जब तक मोदी पीएम है मैं अलग नहीं हो सकता, नरेंद्र मोदी के प्रति मेरा प्यार अटूट है।’
किसान आंदोलन में विनेश फोगाट हुई शामिल
शंभू बॉर्डर पर सैकड़ो की संख्या में किसान आज जुटे हुए हैं। किसान आंदोलन को आज 200 दिन पूरे हो गए हैं। इस मौके पर रेसलर विनेश फोगाट भी शंभू बॉर्डर पर पहुंची। विनेश फोगाट ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है।
ममता बनर्जी की दूसरी चिट्ठी का केंद्र सरकार ने दिया करारा जवाब
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को दो बार चिट्ठी लिखी थी। ममता बनर्जी की चिट्ठी पर केंद्र सरकार ने जवाब दिया है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ममता की चिट्ठियों पर पलटवार करते हुए एक पत्र लिखा है। पत्र में कहा कि पश्चिम बंगाल में 11 फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट चालू नहीं है। यह फास्ट ट्रैक अदालतें गंभीर बलात्कार और पोक्सो मामले में न्याय देने के लिए काम करती हैं।
जहानाबाद में नीतीश के मंत्री का भूमिहार जाति पर बड़ा ऐलान
नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने भूमिहार जाति पर जमकर हमला बोला। अशोक चौधरी ने विधानसभा चुनाव में भूमिहार नेताओं को टिकट न मिलने की धमकी दे दी। उन्होंने भूमिहार जाति पर यह हमला लोकसभा में जदयू के अति पिछड़ा उम्मीदवार को भूमिहारों की तरफ से साथ नहीं मिलने पर किया है।
जम्मू कश्मीर में बीजेपी की बढ़ी टेंशन, एक और नेता का इस्तीफा
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा नेताओं में टिकट को लेकर नाराजगी है। इसी नाराजगी के चलते सांबा जिले के अध्यक्ष कश्मीरा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।