November 21, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMU Non Teaching और Assistance Finance Recruitment के लिए जारी किया विज्ञापन

भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय (Indian Maritime University) ने नॉन टीचिंग असिस्टेंट और असिस्टेंट फाइनेंस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। 27 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन https://jobapply.in/imu2024/Default.aspx वेबसाइट पर कर सकते हैं।

IMU Non Teaching Notification 2024 Out: भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय (Indian Maritime University) ने नॉन टीचिंग असिस्टेंट और असिस्टेंट फाइनेंस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। 27 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन https://jobapply.in/imu2024/Default.aspx वेबसाइट पर कर सकते हैं।

Important Date, Age, Applications Fees & Links of IMU Non Teaching Recruitment 2024:

Exam Date 15/09/2024
आवेदन प्रारंभ (Application Begin)09/08/2024
आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date for Apply Online)30/08/2024
Last Date OF Exam Fee 30/08/2024
Apply online Linkhttps://jobapply.in/imu2024/Default.aspx
Notificationhttps://www.imu.edu.in/imunew///uploads/files/recruitments/2024/IMU_Advertisement_ATAF_09_08_2024.pdf
General / OBC / EWS 1000/-
SC / ST 700/-
General Guidelines and Instructionshttps://www.imu.edu.in/imunew///uploads/files/recruitments/2024/General_guideline_instructions_IMU_09_08_2024.pdf
Recruitment Ruleshttps://www.imu.edu.in/imunew///uploads/files/recruitments/2024/RecruitmentRules_Asst_AsstFin.pdf
Official websitehttps://www.imu.edu.in/imunew/recruitment
Join us for Daily Job Alerts1. Whatsapp
2. Telegram

आवेदन तिथि

IMU Non Teaching Recruitment 2024 Updates: IMU Non Teaching Assistant & Assistant Finance Recruitment के लिए आवेदन 9 अगस्त 2024 से शुरू हो रहा हैm ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2024 है। परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2024 है।

परीक्षा तिथि

IMU Non Teaching Assistant & Assistant Finance Recruitment के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 15 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र के लिए शीघ्र ही अधिसूचना जारी की जाएगी।

आवेदन शुल्क

IMU Non Teaching Assistant & Assistant Finance Recruitment के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 1000 रुपए है जबकि एससी, एसटी के लिए 700 रुपए है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से होगा ।

आयु सीमा

भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय नॉन टीचिंग असिस्टेंट और असिस्टेंट फाइनेंस भर्ती के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष है जबकि न्यूनतम आयु लागू नहीं है।

IMU सहायक भर्ती के लिए कुल पोस्ट और पात्रता

IMU सहायक भर्ती के कुल 27 पदों में से 15 पद सहायक के हैं जिसके लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री अनिवार्य है।

IMU सहायक भर्ती के 27 पदों में से 12 पद सहायक वित्त के हैं। इस पद के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ वाणिज्य या गणित या सांख्यिकी में स्नातक डिग्री अनिवार्य है।

इन शहरों में आयोजित होगी परीक्षा

भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय सहायक भर्ती परीक्षा नई दिल्ली, लखनऊ, पटना, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, कोचीन, जयपुर, भोपाल, बेंगलुरु और मुंबई में आयोजित की जाएगी।

Apply link- https://jobapply.in/imu2024/Default.aspx

Official website – https://www.imu.edu.in/imunew/recruitment

Read: Daily Sarkari Naukari Updates