December 20, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mahakumbh 2024 Updates: महाकुंभ में इन पुलिसकर्मियों की नहीं होगी तैनाती, डीजीपी मुख्यालय का बड़ा फैसला

जो बना यूपी सरकार और अखिलेश यादव के बीच टकराव का केंद्र 2

Mahakumbh 2024 Updates: प्रयागराज में 2025 में होने वाले Mahkumbh के आयोजन को लेकर सरकार और प्रशासन प्रतिदिन कुछ ना कुछ नए फैसले ले रहे है। इसी कड़ी में डीजीपी मुख्यालय का बड़ा फैसला आया है। महाकुंभ में उन पुलिस कर्मियों की तैनाती नहीं होगी जो मांस और मदिरा का सेवन करते हैं। महाकुंभ में शराब पीने वाले और मांसाहार का सेवन करने वाले पुलिस कर्मियों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी।

क्या है JPNIC? जो बना UP Govt और Akhilesh Yadav के बीच टकराव का केंद्र

डीजीपी मुख्यालय ने सभी कमिश्नरेट और रेंज से प्रयागराज भेजे जाने वाले पुलिस बल के संबंध में इसका विशेष ध्यान देने को कहा है। डीजीपी मुख्यालय ने कहा कि पुलिस वालों की छवि, आम शोहरत, उनकी सत्यनिष्ठा और चाल- चलन अच्छे होने चाहिए। साथ ही उनकी आयु सीमा को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए हैं।

महाकुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों की इतनी होगी उम्र

डीजीपी मुख्यालय में एडीजी स्थापना संजय सिंघल की ओर से जारी पत्र के अनुसार

  • महाकुंभ में तैनात आरक्षियों की उम्र सामान्यत: 40 वर्ष,मुख्य आरक्षी की उम्र 50 वर्ष और उप निरीक्षक व निरीक्षक की उम्र 55 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • ऐसे किसी भी पुलिसकर्मी की महाकुंभ में तैनाती नहीं होगी जो मूल रूप से प्रयागराज का रहने वाला है।
  • महाकुंभ में तैनात पुलिसकर्मी शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ, व्यावहारिक और चैतन्य होना चाहिए।

डीजीपी मुख्यालय द्वारा पुलिस कर्मियों की पहले चरण में तैनाती के लिए 10 अक्टूबर, दूसरे चरण के लिए 10 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 10 दिसंबर तक नाम भेजने का दिशा निर्देश दिया गया है।

हरियाणा में भाजपा की जीत के पीछे क्या है फैक्टर? कैसे ध्वस्त हुए गए एग्जिट पोल के पूर्वानुमान?