नीति आयोग की बैठक बीच में छोड़ बाहर निकलीं ममता बनर्जी, लगाया ये आरोप: Mamata Banerjee walks out
Mamta Banerjee in NITI Aayog Meeting: दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक हो रही है जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। हालांकि इंडिया गठबंधन शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इसका बहिष्कार किया। एकमात्र पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हीं इस बैठक में शामिल हुई लेकिन ममता बनर्जी भी बीच में ही बैठक छोड़कर बाहर निकल आई।
News Headlines (27 July 2024): आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
ममता बनर्जी ने लगाया ये आरोप
ममता बनर्जी ने केंद्र पर आरोप लगाया कि उन्हें बोलने नहीं दिया गया। ममता बनर्जी ने कहा कि “मैंने कहा कि आपको (केंद्र सरकार) राज्य सरकारों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। मैं बोलना चाहती थी लेकिन मुझे सिर्फ 5 मिनट ही बोलने की इजाजत मिली। मुझसे पहले जिन लोगों ने बोला वह 10- 20 मिनट तक बोले। विपक्ष की तरफ से मैं अकेली इस बैठक में शामिल हुई लेकिन फिर भी मुझे बोलने की अनुमति नहीं दी गई। यह अपमानजनक है।
ममता बनर्जी ने दिल्ली में नीति आयोग की बैठक पर कहा,”तीन साल से हमारा 100 दिन का काम (मनरेगा) बंद करके रखा, आवास योजना बंद करके रखा, ऐसे कोई सरकार नहीं चलती। आप अपनी पार्टी और दूसरी पार्टी में भेदभाव नहीं कर सकते। आप केंद्र में सत्ता में है आपको सभी का ध्यान रखना होगा।”
ममता बनर्जी के आरोपों पर केंद्र सरकार का जवाब
वहीं ममता बनर्जी की आरोपों का खंडन करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “सीएम ममता बनर्जी ने नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लिया, हम सभी ने सुना, प्रत्येक सीएम को आवंटित समय दिया गया था और उसे स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया था जो हर टेबल पर मौजूद थी। उन्होंने मीडिया से कहा कि उनका माइक बंद कर दिया गया था,यह पूरी तरह से झूठ है। प्रत्येक मुख्यमंत्री को उचित समय दिया गया था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि उनका माइक बंद कर दिया गया था। यह सच नहीं है, उन्हें सच बोलना चाहिए।”