यूपी के धान किसानों को 10145 करोड़ से अधिक का भुगतान: Uttar Pradesh News
Uttar Pradesh News:
यूपी के धान किसानों को 10145 करोड़ से अधिक का भुगतान,
सात लाख से अधिक किसान हुए लाभान्वित, 49.62 लाख मीट्रिक टन से अधिक हुई खरीद,
सामान्य धान का समर्थन मूल्य 2183 रुपये व ग्रेड ए का समर्थन मूल्य 2203 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित
- यूपी के धान किसानों को 10145 करोड़ से अधिक का भुगतान
- सात लाख से अधिक किसान हुए लाभान्वित, 49.62 लाख मीट्रिक टन से अधिक हुई खरीद
- सामान्य धान का समर्थन मूल्य 2183 रुपये व ग्रेड ए का समर्थन मूल्य 2203 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित
लखनऊ, 29 जनवरी, Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में किसानों से धान खरीद जारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर निरंतर यह खरीद जारी है। विगत दिनों सीएम ने निर्देश दिया था कि जब तक एक भी किसान का धान शेष रहेगा, क्रय प्रक्रिया जारी रहेगी। क्रय क्रेंद्रों पर उन्हें परेशानी न हो, मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप इस पर भी विशेष नजर है। साथ ही किसानों को समय से भुगतान भी किया जा रहा है। अब तक सात लाख 37 हजार से अधिक किसानों से धान की खरीद हो चुकी है और इन्हें 10145 करोड़ से अधिक का भुगतान किया जा चुका है। सामान्य धान का समर्थन मूल्य 2183 रुपये व ग्रेड ए का समर्थन मूल्य 2203 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है।
सात लाख से अधिक किसान हुए लाभान्वित
योगी सरकार के निर्देश पर धान खरीद निरंतर जारी है। अब तक 5160 से अधिक क्रय केंद्रों से धान की खरीद की गई है। सोमवार तक 4962313.13 मीट्रिक टन से अधिक की धान खरीद हो चुकी है। इसमें 690480.74 मीट्रिक टन हाइब्रिड धान और कॉमन धान 4271832.38 मीट्रिक टन की खरीद हुई। यूपी के 7,37,629 किसान लाभान्वित हो चुके हैं। लक्ष्य के सापेक्ष 70.89 से अधिक धान क्रय किया
Read Latest News Of Uttar Pradesh: https://janpanchayat.com/category/uttar-pradesh/