December 21, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

“Phir Aayi Hasseen Dillruba” Trailer Review: किलर अवतार में तापसी पन्नू, ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’ का ट्रेलर रिलीज

‘फिर आई हसीन दिलरूबा’,’हसीन दिलरूबा’ फिल्म का दूसरा सीक्वल है। 3 साल बाद इसका दूसरा सीक्वल ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’ जल्द ही आने वाला है। इसको लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। इसी बीच मेकर्स ने फिर आई हसीन दिलरूबा का जबरदस्त ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है।

"Phir Aayi Hasseen Dillruba" Trailer Review: किलर अवतार में तापसी पन्नू, 'फिर आई हसीन दिलरूबा' का ट्रेलर रिलीज
“Phir Aayi Hasseen Dillruba” Trailer Review: किलर अवतार में तापसी पन्नू, ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’ का ट्रेलर रिलीज
  • लेखक: कनिका ढिल्लन
  • निर्देशक: जयप्रद देसाई
  • प्रोड्यूसर: आनंद एल रॉय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार
  • कलाकार: तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी, सनी कौशल, जिमी शेरगिल
  • संगीत: सचेत-परंपरा अनुराग चौकिया
  • प्रोडक्शन कंपनी: कलर येलो प्रोडक्शंस, टी-सीरीज फिल्म
  • Release Date: 9 August

“Phir Aayi Hasseen Dillruba” Trailer Review In Hindi: ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया। अभिनेत्री तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे की 2021 में आई रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘हसीन दिलरूबा’ ने दर्शकों की रूह को कंपा दिया था। इस फिल्म की कहानी ने दर्शकों का दिल दहला दिया था।

Phir Aayi Hasseen Dillruba, ‘हसीन दिलरूबा’ फिल्म का दूसरा सीक्वल है। 3 साल बाद इसका दूसरा सीक्वल ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’ जल्द ही आने वाला है। इसको लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। इसी बीच मेकर्स ने फिर आई हसीन दिलरूबा का जबरदस्त ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है।

‘फिर आई हसीन दिलरूबा का ट्रेलर नेटफ्लिक्स और मेकर्स ने गुरुवार को रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में रानी (तापसी पन्नू) और रिशु (विक्रांत मैसी) के बीच वही अतीत की पुरानी कहानी दोहराती दिखेगी। लेकिन इस बार रानी की जिंदगी में तीसरा शख्स अभिमन्यु (सनी कौशल) की एंट्री होगी। सनी कौशल को रानी से प्यार हो जाता है। त्रिकोणीय प्रेम कहानी पर आधारित इस फिल्म का अंत दिन दहलाने वाला होगा।

क्या है ट्रेलर में ?

2 मिनट लंबे ट्रेलर की शुरुआत में बैकग्राउंड में कर्ज फिल्म का गाना ‘ एक हसीना थी एक दीवाना था’ बजता है। इसके बाद रिशु और रानी की प्रेम कहानी दिखाई जाती है, जिसमें रिशु कहता है कि वह उसकी हर बात मानेगा लेकिन उनके बीच कोई तीसरा व्यक्ति नहीं आना चाहिए। इधर पुलिस रिशु की तलाश में है लेकिन इसी बीच फिल्म में अभिमन्यु (सनी कौशल) की एंट्री होती है जो रानी से प्यार करने लगता है और इस प्रकार तीनों कलाकारों के बीच प्रेम त्रिकोण शुरू हो जाता है। जैसे ही रिशु को रानी के किसी दूसरे के साथ प्यार के बारे में पता चलता है, कहानी और भी दिलचस्प होने लगती है और कहानी में ट्विस्ट आने लगते हैं। ट्रेलर में मगरमच्छ के हमले की झलक भी शामिल है। जिमी शेरगिल की एंट्री के साथ ट्रेलर खत्म होता है।

कुल मिलाकर ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’ दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतरती नजर आ रही है। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है और अब फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कब रिलीज़ होगी ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’?

कनिका ढिल्लन द्वारा लिखित और जयप्रद देसाई द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फिर आए हसीन दिलरूबा’ नेटफ्लिक्स पर 9 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म के स्टार कास्ट को लेकर फैंस काफी उत्साहित है और इसकी रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Enteratinment Blogs : https://janpanchayat.com/category/entertainment/