पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में झुग्गी, बस्ती के परिवारों को सौंपी स्वाभिमान अपार्टमेंट की चाबी, दिल्ली वासियों को दी बड़ी सौगात, ‘AAP’ पर जमकर बरसे
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में झुग्गी, बस्ती के परिवारों को सौंपी स्वाभिमान अपार्टमेंट की चाबी, दिल्ली वासियों को दी बड़ी सौगात, ‘AAP’ पर जमकर बरसे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले आज दिल्लीवासियों को बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने दिल्ली की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट योजना के तहत झुग्गी झोपड़ी में रह रहे परिवारों को फ्लैट की चाबी सौंपी
Bihar News: BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर बैठे अनशन पर
इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन तथा नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला वर्चुअली रखी। पीएम मोदी ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर सेंटर और सरोजिनी नगर में जीपीआर टाइप – II के साथ द्वारिका में सीबीएसई के एकीकृत कार्यालय परिसर का उद्घाटन किया।
योगी सरकार की 2024 की ऐतिहासिक उपलब्धियां
‘ मैं भी अपने लिए शीश महल बनवा सकता था’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली वासियों को संबोधित करते जहां एक तरफ भारत के आर्थिक विकास की बात की तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा आप पर निशाना चाहते हुए पीएम मोदी ने कहा
“चाहता तो मैं भी शीश महल बना सकता था लेकिन मेरा सपना था कि मेरे देशवासियों को घर मिले ….देश भली-भांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया लेकिन बीते 10 सालों में गरीबों के लिए चार करोड़ से ज्यादा घर बनवाए हैं।”
पीएम मोदी ने स्वाभिमान अपार्टमेंट योजना के लाभार्थियों को चाबी देने के बाद कहा कि यह आपकी नई शुरुआत है किराए की जगह अपना घर… यह शुरुआत ही तो है। यह आत्म सम्मान का घर है, यह नई आशाओं और नए सपनों का घर है। आप सभी की खुशियों में आपके उत्सव का हिस्सा बनने ही मैं आज यहां आया हूं।
आम आदमी पार्टी को बताया ‘आपदा’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान दिल्ली की आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा “पिछले 10 सालों से दिल्ली एक बड़ी आपदा से घिरी हुई है। अन्ना हजारे जी को आगे रखकर कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा की ओर धकेल दिया है। शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, प्रदूषण से लड़ने के नाम पर घोटाला, भर्तियों में घोटाला। ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे लेकिन ये लोग ‘आपदा’ बनाकर दिल्ली पर टूट पड़े हैं। ये लोग खुले आम भ्रष्टाचार करते हैं और फिर उसका महिमा मंडन भी करते हैं।”
पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा “एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी” यह आपदा दिल्ली पर आई है और इसलिए दिल्ली वालों ने आपदा के विरुद्ध जंग छेड़ दी है।