Bihar News: BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर बैठे अनशन पर
BPSC, Bihar News: जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। प्रशांत किशोर ने गुरुवार को ही इस बात की घोषणा की थी कि यदि सरकार बीपीएससी परीक्षा को रद्द नहीं करती तो वह अनशन पर बैठ जाएंगे। प्रशांत किशोर ने कहा
BPSC, Bihar News: जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। प्रशांत किशोर ने गुरुवार को ही इस बात की घोषणा की थी कि यदि सरकार बीपीएससी परीक्षा को रद्द नहीं करती तो वह अनशन पर बैठ जाएंगे। प्रशांत किशोर ने कहा
“मेरी मांगों में परीक्षा रद्द करना और नए सिरे से परीक्षा आयोजित करना है, और उन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करता हूं जिन्होंने कथित तौर पर परीक्षाओं से भरे जाने वाले पदों को बिक्री के लिए रखा है।”
योगी सरकार की 2024 की ऐतिहासिक उपलब्धियां
प्रशांत किशोर ने बीपीएससी के अभ्यर्थियों के साथ मिलकर आंदोलन किया था, जिस वजह से पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज भी किया था। पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर पर FIR भी दर्ज की थी। अब प्रशांत किशोर गांधी मैदान के बापू स्थल पर अपने समर्थकों और अभ्यर्थियों के साथ अनशन पर बैठ गए हैं।
सरकार को 48 घंटे का दिया था समय
अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज के बाद सरकार के बुलाने पर प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मुलाकात की थी। इसके बाद प्रशांत किशोर ने यह ऐलान कर दिया था कि यदि बिहार सरकार बीपीएससी पेपर लीक पर कार्रवाईनहीं करती तो वह 48 घंटे इंतजार करेंगे और फिर आंदोलन तेज करेंगे। प्रशांत किशोर ने कहा बीपीएससी की परीक्षा जब तक रद्द नहीं होगी तब तक यह अनशन जारी रहेगा।
ISRO की अंतरिक्ष में एक और छलांग, SpaDeX Mission लॉन्च करने वाला भारत बना चौथा देश
जिला प्रशासन ने गांधी मैदान खाली करने के लिए जारी किया नोटिस
प्रशांत किशोर के गांधी मैदान में अनशन पर बैठने की सूचना पर पटना प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि प्रशांत किशोर के द्वारा बिना अनुमति के प्रतिबंधित एवं अनधिकृत स्थल पर धरना देना गैर कानूनी एवं स्थापित परंपरा के विपरीत है। इसके लिए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए नोटिस निर्गत किया जा रहा है। धरना कार्यक्रम को निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में स्थानांतरित करने को कहा जा रहा है अन्यथा आगे विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।