November 20, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Prayagraj News: प्रयागराज के फिजिशियन Dr. O. P. Gupta के ऊपर हुआ हमला

Prayagraj में जाने-माने Physician और Ganga Nursing Home के संचालक Dr. O. P. Gupta पर हमला कर उनकी बाई आंख को क्षतिग्रस्त कर दिया गया Dr. O. P. Gupta बताते हैं कि गंभीर हालत में एक पेशेंट उनके अस्पताल आया काफी इलाज के बाद भी उसकी जान नहीं बची तो उसके परिजनों ने उन पर हमला कर दिया जिससे उनकी एक आंख की रोशनी चली गई।

डॉक्टर ओपी गुप्ता की एक आंख की रोशनी गई,पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

image 7 35

Prayagraj News: देश में डॉक्टर पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं । प्रयागराज में जाने-माने डॉक्टर ओपी गुप्ता पर उनके हॉस्पिटल में एक मरीज के परिजनों ने जानलेवा हमला किया । जिसमें उनकी बाई आंख की रोशनी चली गई ओपी गुप्ता गंगा नर्सिंग होम के संचालक है और उत्तर प्रदेश के जाने-माने फिजिशियन है पुलिस ने Dr. O. P. Gupta की शिकायत तो दर्ज कर ली लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जिससे डॉक्टरों में भारी आक्रोश है।

Prayagraj में जाने-माने Physician और Ganga Nursing Home के संचालक Dr. O. P. Gupta पर हमला कर उनकी बाई आंख को क्षतिग्रस्त कर दिया गया Dr. O. P. Gupta बताते हैं कि गंभीर हालत में एक पेशेंट उनके अस्पताल आया काफी इलाज के बाद भी उसकी जान नहीं बची तो उसके परिजनों ने उन पर हमला कर दिया जिससे उनकी एक आंख की रोशनी चली गई।Dr OP Gupta बताते हैं कि हमले के बाद जांच में पता चला कि उनकी एक आंख की रोशनी लगभग पूरी तरह चली गई है जिसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों से भी शिकायत की लेकिन कर्नलगंज थाने की पुलिस ने उनकी एफआईआर लिखने से मना कर दिया जिसके बाद उच्च अधिकारियों से करने के बाद बड़ी मुश्किल से उनकी फिर दर्ज की गई लेकिन अभी तक मामले की जांच भी नहीं की गई।
एक तरफ जहां डॉक्टर अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर पिछले दिनों लगातार हड़ताल पर रहे तो वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर पर हमले की लगातार खबरें आने के बावजूद पुलिस शांत बैठी रहती है जिससे हमलावरों के हौसले बढ़ते है।अब देखना यह होगा कि इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है।