Reliance Share Price: रिलायंस के शेयर 52-सप्ताह के लोएस्ट लेवल पर, मार्केट में लगातार छठे दिन गिरावट
Reliance share price: बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 3% से ज्यादा गिरकर 52-सप्ताह के लोएस्ट लेवल पर पहुंच गए, जिससे चौथे लगातार ट्रेडिंग सेशन में गिरावट जारी रही। बीएसई पर रिलायंस के शेयर 3.31% टूटकर ₹1,193.65 के स्तर पर आ गए।
हाई वॉल्यूम ट्रेडिंग के बीच रिलायंस शेयरों में यह गिरावट देखी गई। 12 फरवरी को लगभग 72 लाख शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड हुए, जबकि एक सप्ताह का एवरेज 93 लाख शेयर था।
एनर्जी-टू-टेलीकॉम जायंट रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के शेयरों पर सेलिंग प्रेशर बना हुआ है। बीते एक हफ्ते में यह 6% से अधिक और एक महीने में 3% से ज्यादा गिर चुका है। पिछले एक साल में आरआईएल स्टॉक में 17% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।
पिछले 6 ट्रेडिंग सेशंस में से 5 बार रिलायंस के शेयर गिरे हैं। इस इंडेक्स हेवीवेट में गिरावट के चलते इंडियन स्टॉक मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्सेज पर भी असर पड़ा, जिससे लगातार छठे दिन गिरावट देखने को मिली।
ग्लोबल मार्केट से मिले मिक्स्ड सिग्नल्स के बीच बुधवार को मॉर्निंग ट्रेडिंग में सेंसेक्स 800+ अंक लुढ़क गया, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स भी 1% से ज्यादा टूटकर 22,900 के नीचे चला गया।
बीएसई-लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछली सेशन के ₹408.5 लाख करोड़ से घटकर लगभग ₹400.5 लाख करोड़ रह गया। इससे इन्वेस्टर्स को ₹8 लाख करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा।