March 5, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Todays News Headlines (31 January 2025): आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में

Todays News Headlines In Hindi:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बजट सत्र से पहले राज्यसभा और लोकसभा की संयुक्त बैठक को किया संबोधित

image 16 21

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को बजट सत्र से पहले लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं और लक्ष्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, ‘हमारा उद्देश्य भारत को वैश्विक नवाचार महाशक्ति बनाना है।’

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दृष्टिकोण की सराहना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा संसद के संयुक्त अभिभाषण की प्रशंसा की तथा एक समृद्ध भारत के लिए उनके दृष्टिकोण की सराहना की, जहां युवाओं को सर्वोत्तम अवसर प्राप्त हो।

बजट सत्र से पहले पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के प्रत्येक सत्र से पहले आने वाली विदेशी रिपोर्ट को लेकर इशारों में कहा कि “2014 के बाद यह पहला सत्र है जब कोई विदेशी चिंगारी नहीं आई है, जिसको यहां पर हवा दी जाएगी। यहां हवा देने वालों की कमी नहीं है।” पीएम मोदी का इशारा संसद के हर सत्र से पहले आने वाली विदेशी संस्थानों की रिपोर्ट्स और उन रिपोर्ट्स को लेकर विपक्ष के हंगामे की ओर था।

महाकुंभ में हुई भगदड़ की जांच के लिए न्यायिक आयोग पहुंचा प्रयागराज

महाकुंभ में हुई भगदड़ की जांच के लिए न्यायिक आयोग प्रयागराज पहुंच गया है। 29 जनवरी को हुए हादसे को लेकर आयोग जांच करेगा। आयोग के सदस्य अधिकारियों से बात करेंगे, वहां हादसे के दौरान मौजूद रहे लोगों से बात करेंगे और एक महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

Ola Electric Share Price: Ola इलेक्ट्रिक के शेयरों में आज 14% की उछाल

सीएम योगी ने अयोध्या का किया हवाई सर्वेक्षण

प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के पहले और बाद में बड़ी संख्या में श्रद्धालु लगातार अयोध्या पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालुओं की भीड़ की आसमान से निगरानी और आकलन किया गया। इसको लेकर सीएम योगी ने रामजन्म भूमि, हनुमानगढ़ी और सरयू घाट का हवाई सर्वेक्षण किया।

राज्यकर्मियों की संपत्ति का ब्यौरा देने का आज अंतिम दिन

राज्य सरकार ने राज्य कर्मियों को 31 जनवरी तक संपत्ति का ब्यौरा देने का आदेश दिया था लेकिन 30 जनवरी तक मात्र 52 फीसदी कर्मियों ने इसकी जानकारी ऑनलाइन की है। संपत्ति का ब्यौरा समय पर न देने वालों की पदोन्नति के साथ वेतन रोकने की भी तैयारी है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण

बजट पेश होने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा और राज्यसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 पेश किया, जिसमें वित्त वर्ष 2026 में वास्तविक जीडीपी वृद्धि 6.3 से 6.8% के बीच रहने की उम्मीद है।

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी किन्नर अखाड़े से निष्कासित

ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर अखाड़ों के संतों की आपत्ति के बाद अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को पदमुक्त कर दिया है।

बसंत पंचमी स्नान को लेकर चार एसपी और तीन एएसपी भेजे गए प्रयागराज

मौनी अमावस्या में हुई दुर्घटना के बाद प्रदेश सरकार ने बसंत पंचमी को होने वाले स्नान को लेकर सतर्कता बरतते हुए 4 एसपी और तीन एएसपी को महाकुंभ के लिए प्रयागराज भेज दिया है।

New Ola S1X & S1X+ Launch: भारत में ₹80,000 में लॉन्च हुआ नया Ola S1X और S1X+

वाराणसी में दो नावों की टक्कर से नाव पलटी

वाराणसी में श्रद्धालुओं से भरी दो नावें आपस में टकरा गईं। नाव पर सवार लोगों को जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया। नाव पर 60 लोग सवार थे। नाव में सवार सभी श्रद्धालु उड़ीसा के रहने वाले हैं।

यमुना में जहर पर चुनाव आयोग के पांच सवालों पर अरविंद केजरीवाल का जवाब

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना के जहरीले पानी को लेकर चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देते हुए आयोग के पांचों सवालों के जवाब में दिल्ली जल बोर्ड की सीईओ की लिखी चिट्ठी का हवाला दिया है। केजरीवाल ने 6 पेज के जवाब में चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

ISR0 100th Launch: ISRO के 100वें लॉन्च की क्या है खासियत?

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सोनिया गांधी ने कहा ‘Poor Lady’

बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद कहा वह ‘poor lady’ हैं और अभिभाषण के बाद थक गई थीं। वहीं लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण को बोरिंग बताया।

सचिन तेंदुलकर को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

भारत के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई अपने वार्षिक समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित करेगा।

डिंपल यादव के रोड शो को लेकर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज

सपा सांसद डिंपल यादव के रोड शो को लेकर अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ थाना इनायत नगर में आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया।