Uttar Pradesh News: यूपी में मचे घमासान के बीच हाई कमान का सख्त आदेश
Uttar Pradesh News: यूपी बीजेपी में मची खींचतान के बीच दिल्ली के शीर्ष नेतृत्व ने कड़ी नाराजगी जताई है। भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों की दो दिन की बैठक शुरू होने से पहले ही अमित शाह ने दोनों उप मुख्यमंत्री को नसीहत दी। सूत्रों के मुताबिक दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां अमित शाह से दोनों की मुलाकात हुई। इसके बाद राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में यूपी के हालात पर भी चर्चा हुई।
दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने अपना अपना पक्ष रखा। दोनों को होने वाले 10 विधानसभा के उपचुनाव की तैयारी के साथ ही मिलजुल कर काम करने की नसीहत दी गई।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंडलों की समीक्षा बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री नदारद रहे। प्रयागराज मंडल की समीक्षा बैठक में केशव प्रसाद मौर्य नहीं पहुंचे, तो वहीं लखनऊ की समीक्षा बैठक से बृजेश पाठक पाठक नदारद रहे। इसको लेकर यूपी बीजेपी में सब कुछ ठीक ना होने की चर्चा हो रही थी।
यूपी में मचे इस घमासान को लेकर पार्टी हाई कमान ने पार्टी के सभी मंत्रियों और विधायकों को सार्वजनिक बयान बाजी और शक्ति प्रदर्शन जैसी स्थिति पैदा करने से बाज आने का सख्त आदेश दिया है। शीर्ष नेतृत्व की तरफ से यह कहा गया कि सभी मंत्री अपने-अपने काम पर ध्यान केंद्रित करें। किसी दूसरे के काम में टांग न अड़ाए। मनभेद और मतभेद की आदत पर लगाम लगाई।