December 25, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Cloudburst Kedarnath & Tehri News: Uttarakhand के नौताड़ तोक में बादल फटने से मची भरी तबाही…होटल बहा, 2 लोगों की मौत , कई लोग घायल | Uttarakhand, Kedarnath Cloud Burst News

Uttarakhan के Tehri में नौताड़ तोक में बादल फटने से भयंकर नुकसान हुआ, यहां एक आदमी के गदेरे में बहने की सूचना आ रही है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया किउत्तराखंड के टिहरी में नौताड़ नौताड़ तोक में एक होटल बह गया, जिसमें होटल स्वामी भानु प्रसाद(50), उनकी पत्नी नीलम देवी(45) व पुत्र विपिन(28) लापता थे, जिसमे Rescue Abhiyan के दौरान भानु और उनकी पत्नी नीलम का शव घटनास्थल से 100 मीटर दूरी पर पाया गया है। वहीं, वहीँ लापता युवक घायल अवस्था में मिला साथ ही साथ कई पशु भी भारी मलबे में दबे हैं।

image

Kedarnath Cloudburst News | Cloudburst In Tehri | Uttarakhand Cloud Burst News

Cloudburst Kedarnath, Cloudburst In Tehri, Uttarakhand Cloud Burst News: भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। रात को मुयाल गांव का गदेरा उफान पर आने से किमी आठ के समीप बना मोटर पुल आपदा की भेंट चढ़ गया है।

Uttarakhand के Tehri में नौताड़ तोक में बादल फटने से भयंकर नुकसान हुआ, यहां एक आदमी के गदेरे में बहने की सूचना आ रही है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया किउत्तराखंड के टिहरी में नौताड़ नौताड़ तोक में एक होटल बह गया, जिसमें होटल स्वामी भानु प्रसाद(50), उनकी पत्नी नीलम देवी(45) व पुत्र विपिन(28) लापता थे, जिसमे Rescue Abhiyan के दौरान भानु और उनकी पत्नी नीलम का शव घटनास्थल से 100 मीटर दूरी पर पाया गया है। वहीं, वहीँ लापता युवक घायल अवस्था में मिला साथ ही साथ कई पशु भी भारी मलबे में दबे हैं।