December 22, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

केदारनाथ और टिहरी के घनसाली में फटा बादल, तीर्थयात्री फंसे, भारी नुकसान का डर, Tehri Cloudburst News | Kedarnath Cloudburst News

Uttarakhand Cloudburst: केदारनाथ और टिहरी के घनसाली में फटा बादल, तीर्थयात्री फंसे, भारी नुकसान का डर

image 2 59

Kedarnath Cloudburst: केदारनाथ और टिहरी के घनसाली में फटा बादल, तीर्थयात्री फंसे, भारी नुकसान का डर

Kedarnat Cloudburst, Tehri Cloudburst: केदारनाथ में फिर कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. बुधवार देर रात केदारनाथ क्षेत्र में बादल फटने की सूचना मिली है. केदारनाथ में बादल फटने के बाद भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है.

केदारनाथ पैदल मार्ग में भीम बली में बादल फटने से करीब 50 से 200 तीर्थयात्री फंसे हुए हैं. मार्ग का 30 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही बंद हो गई है. मूसलाधार बारिश के बाद बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. प्रशासन की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है.