क्या है JPNIC? जो बना UP Govt और Akhilesh Yadav के बीच टकराव का केंद्र
क्या है JPNIC?:JPNIC पर सियासत तेज हो गई है। 11 अक्टूबर को जयप्रकाश नारायण की जयंती है। जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर लखनऊ में सियासत चरम पर है। जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) Akhilesh Yadav के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक रहा है। पिछले वर्ष भी अखिलेश यादव JPNIC पहुंचे थे जहां गेट को फांदकर अंदर गए थे और जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। लेकिन क्या आप जानते हैं क्या है JPNIC? आइए जानते हैं-
क्या है JPNIC? (What is JPNIC?)
जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (Jai Prakash Narayan International Centre) Akhilesh Yadav का ड्रीम प्रोजेक्ट है। JPNIC का निर्माण 2013 में सपा की सरकार के दौरान शुरू हुआ था। तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 11 अक्टूबर 2016 को स्पोर्ट्स कंपलेक्स का उद्घाटन भी किया था। 2016 तक बिल्डिंग पर 813 करोड़ खर्च किए गए थे लेकिन JPNIC का निर्माण योगी सरकार के आने के बाद बंद हो गया।
Tribute to Ratan Tata:आईए जानते हैं जानते हैं भारत के इस ‘अनमोल रतन’ रतन टाटा के बारे में
अखिलेश यादव को JPNIC जाने से क्यों रोकता है प्रशासन?
समाजवादी पार्टी जयप्रकाश नारायण को अपना आदर्श मानती है अखिलेश यादव ने JPNIC में इंटरनेशनल सेंटर ही नहीं जयप्रकाश नारायण के नाम पर एक बड़ा संग्रहालय भी बनाया है। हालांकि संग्रहालय में अन्य दिनों में लोग जाते हैं लेकिन औपचारिक तौर पर इसे खोला नहीं गया है। इसलिए सरकार किसी भी VIP को वहां नहीं जाने देती। अखिलेश यादव पिछले वर्ष भी JPNIC जाने की जिद पर अड़े हुए थे। इसीलिए पिछले वर्ष 10 अक्टूबर को सरकार द्वारा रोकने पर गेट को फांदकर अंदर गए और जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस बार भी अखिलेश यादव ने प्रेस रिलीज जारी कर की थी कि सरकार उन्हें सुरक्षा प्रदान करे जिससे वहां जाकर अपने श्रद्धा से समर्पित कर सकें।इसके बाद से वहां पर बड़ी-बड़ी बैरिकेडिंग कर दी गई है। हालांकि सपा कार्यकर्ताओं ने उस टीन शेड पर भी समाजवादी पार्टी लिख दिया।
सरकार का क्या है कहना ?
एक सवाल यह भी उठता है कि सरकार अखिलेश यादव को JPNIC जाने से क्यों रोकती है। इस पर सरकार का कहना है कि निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ। इसलिए अभी नहीं जाने दिया जा सकता। अखिलेश यादव कल शाम को JPNIC पहुंचे थे लेकिन वहां टीन की बड़ी-बड़ी दिवारी लगा दी गई, ताकि अखिलेश यादव ना जा पाए।