October 15, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Iran-Israel War: ईरान – इजराइल के बीच युद्ध में कौन पड़ेगा किस पर भारी? कौन है सबसे ज्यादा ताकतवर?

image 1 4

Iran-Israel War: हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरुल्लाह की मौत के बाद मंगलवार को ईरान में तेलअवीव पर 180 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी। हालांकि इजरायल के आयरन डोम ने ज्यादातर मिसाइलों को हवा में रोक दिया लेकिन इस हमले के पहले से ही अस्थिर चल रहे मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है। ईरान के इस हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह हमला करके ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है। और अब ईरान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

वहीं ईरान ने इस हमले को शहादत का बदला बताया। ईरान और इजरायल के बीच टकराव ने मिडल ईस्ट में युद्ध की आशंका को बढ़ा दिया है। इन सभी घटनाक्रम के बीच क्या आप जानते हैं कि यदि ईरान और इजरायल के बीच युद्ध हुआ तो कौन किस पर भारी पड़ेगा? वहीं ईरान और इजराइल में कौन है सबसे ज्यादा शक्तिशाली आइए जानते हैं-

पहले हम इजरायल की ताकत के बारे में जानते हैं कि इजरायल ईरान से कितना ताकतवर है ?

इजराइल की सैन्य शक्ति

इजराइल की सेना में 169,500 एक्टिव सैनिक है और 465,000 रिज़र्व यूनिट में, कुल मिलाकर इजरायली सेना में 634500 सैनिक है। सैनिकों के मामले में देखा जाए तो इजरायल सैनिकों के मामले में ईरान से पीछे है लेकिन ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार इजरायली सेना विश्व की 20वीं सबसे शक्तिशाली सेना है। ईरान के मुकाबले इजराइल का रक्षा बजट भी 7 गुना ज्यादा है।

हथियार के मामले में कितना ताकतवर है इजराइल ?

इजराइल के पास आयरन डोम और डेविड्स स्लिंग जैसे एयर डिफेंस सिस्टम है जो लंबी दूरियों से लेकर छोटी दूरी की मिसाइलों रॉकेट और ड्रोन को हवा में ही मार गिराते हैं। इजरायल का डिफेंस सिस्टम हीं उसकी सबसे बड़ी ताकत है। हथियारों की बात करें तो इजरायल के पास मल्टीप्ल लॉन्च रॉकेट सिस्टम और स्मार्ट बम जैसे हथियार हैं जो टारगेट कर अचूक निशाना लगाते हैं। इसके अतिरिक्त इजराइल के पास 1200 से अधिक तोपखाने भी हैं।

इजराइल की नौसेना और वायु सेना

इजरायली सेना के पास 241 लड़ाकू जेट, 48 लड़ाकू हेलीकॉप्टर और 2200 के लगभग टैंक हैं। नेवी की बात की जाए तो इजरायल के पास छ: पनडुब्बियां और 7 युद्ध पोत हैं। वही इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद जो, अपने टारगेट को चुन चुन मारने के लिए प्रसिद्ध है, इजरायल की सबसे बड़ी ताकत है।

इजराइल के पास है इतने परमाणु हथियार

हालांकि इजराइल ने कभी यह नहीं माना कि उसके पास परमाणु हथियार हैं लेकिन रक्षा विशेषज्ञों और थिंक टैंक की माने तो इजराइल के पास काम से कम एक दर्जन परमाणु हथियार होने की पुष्टि की गई है।

ईरान इजरायल से है कितना ताकतवर ?

ईरान आर्मी की बात करें तो ईरान विश्व की 14वीं सबसे बड़ी मिलिट्री ताकत है। यही नहीं ईरान मिडल ईस्ट में सबसे बड़ी सैन्य शक्ति है। ईरानी सेना में कुल सैनिकों की संख्या 7 लाख 80 हजार के आसपास है, जिसमें 5 लाख 80 हजार सैनिक है और 2 लाख के लगभग रिज़र्व फोर्स है। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज के अनुसार ईरान का रक्षा बजट 7.4 बिलियन डॉलर है ईरान की कुल जीडीपी 413 बिलियन डॉलर की है। ईरान की आबादी करीब 9 करोड़ के आसपास है।

ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल हैं ईरान की सबसे बड़ी ताकत

अमेरिकी खुफिया निदेशालय की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान पूरे मिडल ईस्ट में एकमात्र ऐसा देश है जिसके पास सबसे अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें हैं। 1980 के दशक में ईरान ने अपने मिसाइल सिस्टम पर इराक से युद्ध के दौरान काम करना शुरू किया और अगले 10 वर्षों में उसने छोटी दूरी की सैकड़ो मिसाइलें विकसित की। इस प्रकार ईरान की सबसे बड़ी ताकत उसकी मिसाइलें है।

क्या है हिज्बुल्लाह, जिसकी इजरायल के साथ जंग पूरे विश्व में बनी चर्चा का विषय: Israel Hezbollah War

कितनी दूरी तक जा सकती है ईरान की मिसाइल ?

ईरान की ‘हज कासेम’ मिसाइल 1400 किलोमीटर की रेंज तक जा सकती है। वही ‘खैबर’ मिसाइल की रेंज 2000 किलोमीटर है। जबकि ईरान की सेजिल’ नमक मिसाइल 17000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 2500 किलोमीटर तक जा सकती है। ईरान के पास KH- 55 जैसी क्रूज मिसाइल भी है जो परमाणु क्षमता से लैस है और अपने साथ 3000 किलोमीटर तक परमाणु हथियार ले जा सकती है।

क्या है ईरान की हाइपरसोनिक मिसाइल ?

ईरान ने जिन हाइपरसोनिक मिसाइल से इजराइल पर हाल ही में हमले किए हैं यह मिसाइल साउंड की स्पीड की तुलना में 5 गुना तेजी से चलती हैं और इनको इंटरसेप्ट करना बहुत कठिन है। ईरान ने अपनी हाइपरसोनिक मिसाइल को पिछले वर्ष जून में दुनिया के सामने रखा था। इसके अलावा ईरान के पास Mohajer – 10 ननाम का ड्रोन है जो 2000 किलोमीटर तक 200 किलो वजन का हथियार लेकर जा सकता है। ईरान पूरे मिडल ईस्ट में ड्रोन का सबसे बड़ा निर्माता है।

क्या ईरान के पास हैं परमाणु हथियार ?

ईरान के पास परमाणु हथियार हैं या नहीं इसको ईरान ने कभी ना तो खुलकर स्वीकार किया है और ना ही इसकी पुष्टि हो पाई है। लेकिन दावा किया जाता है कि ईरान के पास परमाणु हथियार हैं।

ईरान की नौसेना और वायु सेना

नेवी और एयरफोर्स के मामले में ईरान की ताकत इजरायल की तुलना में ईरान की नेवी आधुनिक आधुनिक तो नहीं है लेकिन उसके पास 220 के आसपास जहाज हैं।जबकि इजरायल के पास 60 जहाज ही हैं।वायु सेना की बात करें तो ईरान के पास 273 फाइटर जेट और लड़ाकू एयरक्राफ्ट हैं। इसके अलावा 50 से ज्यादा हेलीकॉप्टर, 240 ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर, 1783 टैंक और 572 बख्तरबंद गाड़ियां हैं।

इस प्रकार ईरान और इजराइल दोनों की सैन्य शक्ति की तुलना की जाए तो भले ही ईरान की सैन्य शक्ति अधिक है लेकिन इजराइल का डिफेंस सिस्टम इतना मजबूत है कि ईरान की सैन्य शक्ति इजराइल के डिफेंस सिस्टम सामने विवश नजर आती है। तभी तो ईरान द्वारा 180 से ज्यादा मिसाइलें इजराइल पर दागे जाने पर भी इजराइल का अधिक नुकसान नहीं हुआ। बल्कि इजराइल के आयरन डोम सिस्टम ने ईरान की मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया।