July 27, 2024

हरियाणा व गुजरात बालक टीम इवेंट के फाइनल में : नेशनल साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप (National Soft Tennis Championship)

लखनऊ स्पोर्ट्स न्यूज़  (Lucknow Sports News) : पिछली चैंपियनशिप की विजेता हरियाणा और उपविजेता गुजरात के खिलाड़ियों  ने 17वीं जूनियर नेशनल साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप (17th Junior National Soft Tennis Championship) में बालक टीम इवेंट के सेमीफाइनल मुकाबलों में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

  • 7वीं जूनियर नेशनल साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप : तीसरा दिन
  • उत्तर प्रदेश की तनुश्री पाण्डेय व शक्ति मिश्रा बालिका युगल के सेमीफाइनल में

लखनऊ स्पोर्ट्स न्यूज़  (Lucknow Sports News) : पिछली चैंपियनशिप की विजेता हरियाणा और उपविजेता गुजरात के खिलाड़ियों  ने 17वीं जूनियर नेशनल साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप (17th Junior National Soft Tennis Championship) में बालक टीम इवेंट के सेमीफाइनल मुकाबलों में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

एमेच्योर साफ्ट टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया(AMATEUR SOFT TENNIS FEDERATION OF INDIA (ASTFI)) के तत्वावधान में एमेच्योर साफ्ट टेनिस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में गोमतीनगर विजयंत खंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर खेले जा रहे मुकाबलों में बालिका युगल में उत्तर प्रदेश की तनुश्री पाण्डेय व शक्ति मिश्रा ने जीत से  सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

17th National Soft Tennis Championship In Lucknow 3
17th National Soft Tennis Championship In Lucknow 2

बालक युगल के दूसरे राउंड में यूपी के ओम यादव व ऋषि यादव और यूपी सानिध्य व प्रणव की जोड़ियों  ने जीत दर्ज की। रविवार को बालक टीम इवेंट के  पहले सेमीफाइनल में हरियाणा ने तमिलनाडु को 2-1 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में गुजरात ने मध्य प्रदेश को 2-1 से मात दी।

दूसरी ओर तमिलनाडु और मध्य प्रदेश ने सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक साझा किया। अब बालक टीम इवेंट के फाइनल में हरियाणा पर जहां खिताब बचाने का दबाव होगा तो गुजरात के सामने पिछली हार की कसक पूरी करने की चुनौती होगी।

17th National Soft Tennis Championship In Lucknow
17th National Soft Tennis Championship In Lucknow

इसके अलावा  चैंपियनशिप में बालिका युगल के क्वार्टर फाइनल में जीत से उत्तर प्रदेश की तनुश्री पाण्डेय व शक्ति मिश्रा ने जीत से सेमीफाइनल में जगह बना ली। यूपी की तनुश्री व शक्ति की जोड़ी ने तमिलनाडु की साधना व नरमुगई को पांच सेट तक चले मुकाबले में 5-4, 1-4, 1-4, 4-2, 7-2 से हराया। तनुश्री पाण्डेय व शक्ति मिश्रा  पहला सेट जीतने के बाद  दूसरा व तीसरा सेट गंवा बैठी। इसके बार रणनीति बनाकर खेलते हुए यूपी की इस जोड़ी ने चौथा व पांचवां सेट जीतते हुए मुकाबला 3-2 से अपने नाम कर लिया।

दूसरे क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु की रागाश्री व सुस्मिता ने यूपी की संतुष्टि व सासा को एकतरफा 4-0, 4-0, 4-0 से हराया। अन्य क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु की शरण्या व साधाश्री ने  महाराष्ट्र की आर्या व प्रियंका को 4-0, 4-0, 4-0 से और महाराष्ट्र की आयुषा व रितिका ने मध्य प्रदेश की अंशिका व अनुष्का को 7-5, 0-4, 6-4, 5-3 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।

बालक युगल के दूसरे राउंड में उत्तर प्रदेश के ओम यादव व ऋषि यादव ने ओडिशा के बादल जीना व अंशुमान को 3-0 से और उत्तर प्रदेश के ही सानिध्य व प्रणव ने छत्तीसगढ़ के आकांश व लोकेश को 3-0 से हराकर अगले दौर में स्थान सुरक्षित किया।

17th National Soft Tennis Championship In Lucknow

चैंपियनशिप के तीसरे दिन मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, विशिष्ट अतिथि विधायक आशीष सिंह आशु, उपनिदेशक युवा कल्याण विभाग सीपी सिंह, दुर्गेश त्रिपाठी, रोहित कश्यप जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्द्धन करते हुए  शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर एमेच्योर साफ्ट टेनिस एसोसिएशन (Amateur Soft Tennis Federation of India) उत्तर प्रदेश के चेयरमैन अभिषेक कौशिक, महासचिव  प्रशांत शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश मिश्रा, आयोजन सचिव रविकांत मिश्रा, नूर आलम, मनोज यादव, शनीश मणि मिश्रा,  राहुल गुप्ता, अभिषेक मिश्रा, समीर मिश्रा, स्वर्णेश चतुर्वेदी, योगिता कुमारी, अनामिका सिंह, नैना यादव सहित फेडरेशन व प्रदेशसंघ के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।