October 18, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

5 बांग्लादेशी जासूस गिरफ्तार

Janpanchayat Hindi News : विधायक इरफान सोलंकी के संरक्षण में रह रहे 5 बांग्लादेशी जासूसों को, जो कानपुर में छिपकर रह रहे थे, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार है। इन सभी को सपा विधायक इरफान सोलंकी और पार्षद मन्नू रहमान ने पुराना परिचित होने का प्रमाण दिया था। सभी बांग्लादेशियों ने फर्जी आधार कार्ड बनवा कर खुद को भारतीय नागरिक बताया था।
मूलगंज पुलिस में एडीसीपी मनीष सोनकर के नेतृत्व में छापा मारकर रैकेट का भंडाफोड़ किया।

: Kanpur Police are reported to five members of a Bangladeshi family on charges of spying for Pakistanwith irfan solanki : Kanpur Hindi NEWS

Janpanchayat Hindi News : विधायक इरफान सोलंकी के संरक्षण में रह रहे 5 बांग्लादेशी जासूसों को, जो कानपुर में छिपकर रह रहे थे, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार है। इन सभी को सपा विधायक इरफान सोलंकी और पार्षद मन्नू रहमान ने पुराना परिचित होने का प्रमाण दिया था। सभी बांग्लादेशियों ने फर्जी आधार कार्ड बनवा कर खुद को भारतीय नागरिक बताया था।
मूलगंज पुलिस में एडीसीपी मनीष सोनकर के नेतृत्व में छापा मारकर रैकेट का भंडाफोड़ किया।

पुलिस इन बिंदुओं पर जांच कर रही है–:

बांग्लादेशी नागरिक ने कहां से और किससे फर्जी आधार कार्ड बनवाया?
फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जारी करने वाले हॉस्पिटल में कौन-कौन हैं?
विधायक पार्षद ने प्रमाण पत्र किन कारणों से और क्यों दिया?
यह परिवार यहां छिपकर कैसी योजना बना रहा था?
विधायक से आरोपित रिजवान मोहम्मद के क्या संबंध है?
क्या दोनों के बीच पैसों का लेनदेन कभी हुआ था?
रविवार को मूल रूप से बांग्लादेशी निवासी रिजवान मोहम्मद, हिना, खालिद, रुखसार और एक नाबालिग बेटे को गिरफ्तार किया गया।