UP Global Investors Summit : लगभग 52 विदेशी कंपनियों ने फरवरी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में यूपी में निवेश की सहमति दी
UP Global Investors Summit 2023 Updates (उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ) : उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष फरवरी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में विश्व की कई दिग्गज कंपनियां शामिल होने के लिए लखनऊ आएंगी। लगभग 52 कंपनियों ने अपनी सहमति प्रदान की है। इनमें फार्मास्युटिकल्स, इन्वेस्टमेंट बैंक, कैपिटल मार्केट, वाहन मोटर इंडस्ट्री, टेलीकॉम और फूड प्रोसेसिंग एवं इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी आदि क्षेत्रों से जुड़े हुए उद्योग समूह शामिल होंगे।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पहले चरण के रोड शो एवं बिजनेस मीटिंग के जरिए कई विदेशी निवेशकों को इस आयोजन में शामिल होने का न्योता दिया है। पूरी संभावना है कि यह कंपनियां आयोजन में प्रदेश में बड़े निवेश की घोषणा करेंगी।