January 12, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खेल महाकुंभ का आज पेरिस में रंगारंग आगाज, Paris Olympics 2024

करीब 100 साल बाद ओलंपिक खेलों की मेजबानी कर रहे पेरिस में आज शाम को उद्घाटन होगा। पेरिस का दिल कहीं जाने वाली सीन नदी पर शुक्रवार को रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ ही दुनिया के सबसे बड़े खेलों का मेला शुरू हो जाएगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-2-6-1024x576.jpg
Paris Olympics 2024: खेल महाकुंभ का आज पेरिस में रंगारंग आगाज,

Paris Olympics 2024 Opening Ceremony: विश्व का सबसे बड़ा खेल महाकुंभ 26 जुलाई से पेरिस में लगने जा रहा है। ओलंपिक ही खेलों का वह बड़ा मंच है जहां विकसित और विकासशील देशों के खिलाड़ी अपनी ताकत का लोहा मनवाने इकट्ठा होते हैं। भारतीय दल भी इस पूरी ताकत से पेरिस ओलंपिक में उतरने जा रहा है।

सीन नदी के तट पर होगा उद्घाटन समारोह

करीब 100 साल बाद ओलंपिक खेलों की मेजबानी कर रहे पेरिस में आज शाम को उद्घाटन होगा। पेरिस का दिल कहीं जाने वाली सीन नदी पर शुक्रवार को रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ ही दुनिया के सबसे बड़े खेलों का मेला शुरू हो जाएगा।

यह खेलों के इतिहास में पहली बार होगा जब उद्घाटन समारोह स्टेडियम में न होकर नदी के किनारे होगा। 6 किलोमीटर के क्षेत्र में करीब 90 नौकाओं में खिलाड़ियों की परेड होगी। परेड ऑस्टरलिट्ज ब्रिज से शुरू होकर इना ब्रिज पर एफिल टावर के सामने खत्म होगी। समारोह करीब 4 घंटे तक चलेगा।

उद्घाटन समारोह का प्रमुख आकर्षण

अमेरिकी स्टार सिंगर लेडी गागा और कनाडा की सेलिन डियोन के साथ ही फ्रांस के फ्रैंको मालियान आरएंडबी स्टार अया नाकामुरा समारोह के आकर्षण का केंद्र होंगी। कार्यक्रम को 12 भागों में बांटा गया है। इसमें 3000 के करीब डांसर गायक और कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

सीन नदी के किनारे पर समारोह का लगभग करीब 3:15 लाख दर्शक लुत्फ उठा सकेंगे। इस नदी के किनारे पर लोग मुफ्त में समारोह देख सकेंगे जबकि विशेष रूप से बनाए गए स्टैंड के लिए सभी टिकट बिक चुके हैं। उद्घाटन समारोह के दौरान सीन नदी के आसपास 150 किलोमीटर क्षेत्र को नो फ्लाई जोन करार दिया गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। करीब 45,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।