कैसे ढाका से दिल्ली पहुँच Sheikh Hasina ?, भारत को क्यों उड़ाने पड़े दो राफेल?: Bangladesh News, Sheikh Hasina News
कैसे ढाका से दिल्ली पहुँच शेख हसीना, भारत को क्यों उड़ाने पड़े दो राफेल? (Bangladesh Protest, Sheikh Hasina News)
Bangladesh News, Sheikh Hasina News: की सत्ता से बेदखल होने के बाद जब Sheikh Hasina भारत की ओर आ रही थीं, उस समय भारतीय सुरक्षा एजेंसियां किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार थीं। सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायुसेना के रडार Bangladesh के ऊपर हवाई क्षेत्र की सक्रिय रूप से निगरानी कर रहे थे और उन्होंने दोपहर तीन बजे के आसपास भारत की ओर आ रहे एक विमान का पता लगाया।
हाशिमारा एयरबेस से उड़े राफेल
विमान को भारत के अंदर आने की अनुमति दी गई, क्योंकि वायु रक्षा कर्मियों को पता था कि विमान के अंदर कौन है। सूत्रों ने बताया कि विमान को सुरक्षा प्रदान करने के लिए बंगाल के हाशिमारा एयरबेस से 101 स्क्वाड्रन के दो राफेल लड़ाकू विमान बिहार और झारखंड के ऊपर उड़ान भर रहे थे।
जमीन से की गई निगरानी
विमान अपने उड़ान पथ पर था और जमीन पर मौजूद एजेंसियों द्वारा उस पर निगरानी रखी जा रही थी। शीर्ष भारतीय सुरक्षा अधिकारियों के साथ लगातार संवाद भी हो रहा था। सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी स्थिति पर बहुत बारीकी से नजर रख रहे थे।
Ajit Doval ने किया स्वागत
शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की एक शीर्ष स्तरीय बैठक भी हुई, जिसमें जनरल द्विवेदी, खुफिया एजेंसी के प्रमुख और एकीकृत रक्षा स्टाफ के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जानसन फिलिप मैथ्यू भी शामिल हुए। जैसे ही हसीना का विमान हिंडन एयरबेस पर उतरा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने उनका स्वागत किया और उनके साथ एक घंटे तक बैठक की।