November 21, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

केंद्र सरकार ने जारी की टॉप 10 शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग: NIRF Ranking 2024

NIRF Ranking 2024: केंद्र सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों की सूची जारी कर दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में जारी रैंकिंग के हिसाब से ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास टॉप पर है।

Discover image size 27

NIRF Ranking 2024: केंद्र सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों की सूची जारी कर दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में जारी रैंकिंग के हिसाब से ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास टॉप पर है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को बहु प्रतीक्षित राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF 2024) की घोषणा की। रैंकिंग के 9 वें संस्करण में एक बार फिर आईआईटी मद्रास ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।

दिल्ली के संस्थानों ने एक बार फिर से अपना दबदबा बनाया है। दिल्ली के तीन संस्थान शीर्ष टॉप 10 में शुमार हुए हैं जबकि टॉप फाइव विश्वविद्यालय में दूसरे स्थान पर जेएनयू तीसरे पर जामिया मिलिया इस्लामिया ने अपनी रैंकिंग बरकरार रखी है। दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज ने देश के शीर्ष कॉलेज का गौरव प्राप्त किया है।

सरकार द्वारा यह NIRF Ranking कॉलेज और विश्वविद्यालय को अलग-अलग मानकों के आधार पर दी जाती है। जारी की गई सूची में हर बार की तरह इस बार आईआईटी मद्रास ने ओवरऑल कैटेगरी में नंबर वन स्थान हासिल किया है। लगातार छठवीं बार आईआईटी मद्रास को ओवरऑल कैटेगरी में पहला स्थान मिला है।

ओवरऑल कैटेगरी में टॉप 10 संस्थानों की सूची- (Overall Category Top 10 Institutions List)

  1. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास, Indian Institute of Technology, Madras (IIT Madras)
  2. भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु, Indian Institute of Science, Bengaluru (IISc)
  3. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई, Indian Institute of Technology, Bombay (IIT Bombay)
  4. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली, Indian Institute of Technology, Delhi (IIT Delhi)
  5. आईआईटी, कानपुर, Indian Institute of Technology, Kanpur (IIT Kanpur)
  6. आईआईटी, खड़गपुर, Indian Institute of Technology, Kharagpur (IIT Kharagpur)
  7. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली, All India Institute of Medical Sciences, Delhi (AIIMS Delhi)
  8. आईआईटी, रुड़की, Indian Institute of Technology, Roorkee (IIT Roorkee)
  9. आईआईटी, गुवाहाटी, Indian Institute of Technology, Guwahati (IIT Guwahati)
  10. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली, Jawaharlal Nehru University, Delhi (JNU)

ओवरऑल टॉप टेन यूनिवर्सिटीज में बीएचयू और एएमयू का नाम भी शामिल है। देश के शीर्ष 10 विश्वविद्यालय- (Overall Top Ten Universities, including BHU and AMU)

  1. भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु, Indian Institute of Science, Bengaluru (IISc)
  2. जेएनयू, Jawaharlal Nehru University (JNU)
  3. जामिया मिलिया इस्लामिया, Jamia Millia Islamia
  4. मणिपाल एकैडमी ऑफ हायर एजुकेशन, Manipal Academy of Higher Education (MAHE)
  5. बीएचयू, Banaras Hindu University (BHU)
  6. दिल्ली यूनिवर्सिटी, University of Delhi (DU)
  7. अमृता विश्व विद्यापीठम, Amrita Vishwa Vidyapeetham
  8. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, Aligarh Muslim University (AMU)
  9. जादवपुर यूनिवर्सिटी, Jadavpur University
  10. वेल्लौर इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, Vellore Institute of Technology (VIT)

ओवरऑल ऑल टॉप 10 कॉलेजों की सूची (Top 10 Colleges in the Country)

  1. हिन्दू कॉलेज, Hindu College
  2. मिरांडा हाउस, Miranda House
  3. सेंट स्टीफेंस कॉलेज, St. Stephen’s College
  4. रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सेनेटरी कॉलेज, Ramakrishna Mission Vivekananda Centenary College
  5. आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज, Atmaram Sanatan Dharma College
  6. सेंट जेवियर्स कॉलेज, St. Xavier’s College
  7. कृष्णमल कॉलेज फॉर वूमेन, कोयंबटूर, Krishnamal College for Women, Coimbatore
  8. किरोड़ीमल कॉलेज, Kirori Mal College
  9. दिल्ली का लेडी श्री राम कॉलेज, Lady Shri Ram College, Delhi