News Headlines (23 August 2024): आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
Todays News Headlines In Hindi
कीव में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय पोलैंड दौरे के बाद आज यूक्रेन दौरे पर है, जहां पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी स्पेशल रेल फोर्स वन से कीव पहुंचे। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की। जेलेंस्की से मुलाकात से पहले पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की।
PM Modi in Ukraine, Kyiv: पीएम मोदी पहुंचे कीव, भारत माता की जय के नारों से हुआ जोरदार स्वागत
यूक्रेन में गांधी जी की प्रतिमा पर पीएम मोदी ने किया नमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन दौरे पर हैं जहां उन्होंने कीव के AV फोमिन बॉटनिकल गार्डन में महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। यह प्रतिमा 2020 में महात्मा गांधी जी की 151वीं जयंती पर स्थापित की गई थी।
चार दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आज पहुंचे वाशिंगटन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से चार दिनों के अमेरिका दौरे पर वाशिंगटन पहुंचे हैं। वाशिंगटन में राजनाथ सिंह ने भारतीय प्रवासियों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका मिलकर एक ऐसी ताकत है जो दुनिया में शांति समृद्धि और स्थिरता सुनिश्चित कर सकती हैं।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में Prayagraj के ये सात पक्के घाट पर्यटकों को करेंगे आकर्षित
गाजियाबाद दौरे पर हैं सीएम योगी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद दौरे पर हैं। सीएम योगी ने गाजियाबाद में 3:00 बजे पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। वही 4 बजे के बीच लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
कोलकाता कांड पर हाई कोर्ट का बड़ा आदेश
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं की सीबीआई जांच का आदेश कोलकाता हाई कोर्ट ने दिया है। ममता सरकार द्वारा गठित एसआईटी की भी सारी फाइलें सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है। वहीं पूर्व डिप्टी सुपरिंटेंडेंट अख्तर अली के आरोपों की भी सीबीआई जांच करेगा।
नेपाल में बड़ा बस हादसा
नेपाल की तनहुं जिले में मार्स्यांग नदी में अचानक एक बस गिर गई। यह बस यूपी से जा रही थी। बस में 40 भारतीय यात्री सवार थे। यूपी नंबर की यह बस पोखरा से काठमांडू की ओर जा रही थी। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। गोरखपुर की रजिस्टर्ड बस यहां से 14 यात्रियों को लेकर नेपाल जा रही थी। बस में सवार यात्री महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं।
नेपाल हादसे का सीएम योगी ने लिया संज्ञान
नेपाल हादसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सीएम के निर्देश पर नेपाल से संपर्क किया गया है। घायलों को राहत पहुंचाने के लिए कहा गया। महाराजगंज के एसडीएम, सीओ मौके पर भेजे गए हैं।
मुख्तार अंसारी के बेटी अब्बास को मिली जमानत
माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को रंगदारी मांगने के मामले में हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है।
अनिल अंबानी पर सेबी का बड़ा एक्शन, 5 साल के लिए लगाया बैन
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने उद्योगपति अनिल अंबानी पर बड़ा एक्शन लेते हुए अनिल अंबानी पर 25 करोड रुपए का जुर्माना लगाया है। वही अनिल अंबानी और रिलायंस होम फाइनेंस के पूर्व प्रमुख अधिकारियों समेत 29 अन्य संस्थाओं को इक्विटी मार्केट में 5 साल के लिए बैन कर दिया है।
राहुल गांधी मिलेंगे कर्मचारी संगठन के नेताओं से
राहुल गांधी कल कर्मचारी संगठनों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी पीएम मोदी और पेंशन सहित कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में महिला कांस्टेबल गिरफ्तार
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है। लाखों उम्मीदवार कांस्टेबल पद के लिए परीक्षा दे रहे हैं। 17- 18 फरवरी को पेपर लीक होने के चलते यह परीक्षा रद्द हो गई थी। आज की परीक्षा में गोरखपुर की एक महिला कांस्टेबल को लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसे वसूलने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं लखनऊ में यूपी पुलिस भर्ती में पेपर लीक पर अफवाह फैलाने के लिए सपा के नेता यासर शाह पर एफआईआर दर्ज हुई है।
केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई टली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिकार पर सुनवाई 5 सितंबर तक के लिए टाल दिया है। केजरीवाल ने इस याचिका में कथित शराब घोटाले में सीबीआई के द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए जमानत की मांग की है।
चमोली में लैंड स्लाइड से भारी तबाही
चमोली के पंगनो गांव में भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड हुआ। लैंड स्लाइड से तीन घर खतरे की जdt में आ गए हैं। घरों को खाली कराया जा रहा है।
संजय राय की पेशी के दौरान लोगों का जबरदस्त हंगामा
कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस में शुक्रवार को आरोपी संजय राय की सियालदह कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान कोर्ट परिसर में लोगों ने जबरदस्त हंगामा किया। संजय रॉय को लेकर वकीलों में भारी गुस्सा था।