January 11, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Fateh Review: फतेह में दिखा Sonu Sood का जबरदस्त एक्शन अवतार, अभिनय के साथ निर्देशन में भी जलवा

Fateh Review: सोनू सूद के निर्देशन में बनी फिल्म फतेह 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। ‘फतेह’ एक्शन से भरपूर थ्रिलर है। यह फिल्म साइबर क्राइम पर आधारित है। इस फिल्म के साथ ही सोनू सूद ने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है।

image 5 28
Fateh Review: फतेह में दिखा Sonu Sood का जबरदस्त एक्शन अवतार, अभिनय के साथ निर्देशन में भी जलवा
  • निर्देशक- सोनू सूद
  • कलाकार – सोनू सूद, जैकलीन फर्नाडीज, नसीरुद्दीन शाह, विजय राज, शिव ज्योति राजपूत, शीबा आकाशदीप

Fateh Review: सोनू सूद के निर्देशन में बनी फिल्म फतेह 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। ‘फतेह’ एक्शन से भरपूर थ्रिलर है। यह फिल्म साइबर क्राइम पर आधारित है। इस फिल्म के साथ ही सोनू सूद ने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है।

फिल्म फतेह एक ऐसे इंसान की कहानी है जो साइबर क्राइम के खिलाफ खड़ा होता है। फिल्म की कहानी पंजाब के एक गांव से शुरू होती है जहां फतेह सिंह (सोनू सूद) मोबाइल की दुकान चलाने वाली निमृत कौर (शिव ज्योति राजपूत) की तलाश करता है निमृत कौर अनजाने में एक साइबर रैकेट का शिकार बन जाती है और जब एक गांव का ही आदमी नुकसान के बाद आत्महत्या कर लेता है तो निमृत को आत्मज्ग्लानि होती है। और वह साइबर अपराधियों की तलाश करने का निर्णय लेती है।फतेह को जब निमृत के बारे में पता चलता है तो उसकी तलाश में निकल पड़ता है।

Game Changer Movie Review: Ram Charan, Kiara Advani और S.J. Surya के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद दर्शकों को लुभा नहीं पायी गेम चेंजर मूवी

फतेह सिंह को एक रिटायर्ड स्पेशल ऑप्स ऑफिसर होने के नाते अपनी पुरानी दुनिया में लौटना पड़ता है और जल्द ही साइबर अपराध के एक राष्ट्रव्यापी जाल को उजागर करता है। फतेह सिंह एक अभियान पर निकल पड़ता है। उसकी मदद खुशी (जैकलिन फर्नांडीस) करती है जो एक एथिकल हैकर्स है। खुशी फतेह के साथ मिलकर इस खतरनाक गैंग के खिलाफ मोर्चा खोलती है।

Read: Entertainment Blogs, News & Updates In Hindi

अभिनय के साथ निर्देशन में भी सोनू सूद का जलवा

पहली बार निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने वाले सोनू सूद का निर्देशन स्टाइलिश है। वही एक अभिनेता के रूप में सोनू सूद ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। जैकलीन फर्नांडिस ने भी अच्छा काम किया है। फिल्म फतेह में एक्शन का ऐसा तड़का है जो दर्शकों को पूरी तरह से बांध कर रखेगा। सोनू सूद ने एक्शन और इमोशंस को खूबसूरती के साथ पेश किया है। सोनू सूद के निर्देशन का ही कमाल है की फतेह अन्य टिपिकल एक्शन फिल्मों से अलग नजर आती है।

जबरदस्त एक्शन अवतार में सोनू सूद

सोनू सूद का एक्शन के प्रति जबरदस्त कमांड है। सोनू सूद ने एक ऐसे नायक का किरदार निभाया है जो न केवल शारीरिक चुनौतियों का सामना करता है बल्कि आंतरिक तौर पर भी टूट चुका है। उनका अभिनय फिल्म में कई भनवाओं को जोड़ता है। फिल्म फतेह का दमदार चेज सीन धुआंधार शूटआउट और जबरदस्त कॉम्बैट सीन धड़कनें बढ़ा देंगे।

कहानी4.5प्रेरणादायक और भावनात्मक
अभिनय4.0सोनू सूद का शानदार प्रदर्शन
संगीत3.5प्रभावी बैकग्राउंड स्कोर, लेकिन गाने औसत
सिनेमाटोग्राफी4.5दृश्य प्रभावशाली और अच्छी लोकेशन
निर्देशन4.0कहानी और संदेश को अच्छे से प्रस्तुत किया गया
कुल4.1एक प्रेरणादायक और मनोरंजक फिल्म। फतेह अपने उद्देश्य में सफल होती है।