विश्व में सबसे सस्ता और टिकाऊ भारतीय कृत्रिम दिल तैयार ( Cheapest and durable Indian artificial heart ready in the world)
Janpanchayat Hindi NEWS : आईआईटी, कानपुर और भारत के कुछ कार्डियोलॉजिस्ट की टीम ने विश्व का सबसे किफायती, ज्यादा चलने वाला और आधुनिक कृत्रिम दिल तैयार किया है। कार्डियोलॉजिस्ट की टीम ने विश्व का सबसे सस्ता और कृत्रिम हृदय बनाने में सफलता प्राप्त कर ली है। इस कृत्रिम हृदय का जानवरों पर परीक्षण मई 2023 में होगा। जानवरों पर परीक्षण के 1 वर्ष पश्चात इस कृत्रिम हृदय का मानव पर मेडिकल परीक्षण होगा। यदि यह परीक्षण सफल हो जाते हैं तो 2025 में यह कृत्रिम हृदय प्रत्यारोपण के लिए उपलब्ध होगा। इस कृत्रिम हृदय को हृदयंत्र नाम दिया गया है।