December 30, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Daily Shorts News : Janpanchayat Daily Hindi NEWS

Daily Shorts News || janpanchayat Hindi news || Hindi news | HIndi Blogs || Janpanchayat || Janpanchayat Daily Hindi || Daily hindi News
– एमएलसी चुनाव में लहराया बीजेपी का परचम
– डोनर मंत्री श्री जी किशन रेड्डी ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए केंद्रीय मंत्रालयों की सकल बजटीय समर्थन से व्यय की स्थिति पर तिमाही समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की
-प्रधानमंत्री ने विश्व शांति के लिए कृष्ण गुरु एक नाम अखंड कीर्तन को संबोधित किया
– यूपी में 11 आईपीएस अफसरों के तबादले
– मुख्यमंत्री आज प्रयागराज दौरे पर रहे
– दूध पर महंगाई की मार
– सस्ते आटे की बिक्री हुई शुरू
– अमेरिका में 4 भारतवंशियों की अहम पदों पर हुई नियुक्ति

UP MLC Election 2023 BJP_Daily Shorts NEws_janpanchayat hindi news

Daily Shorts News : Janpanchayat Daily Hindi NEWS Category: Short NEWS Janpanchayat National Political News Uttar Pradesh Uttar Pradesh Global Investors Summit-2023 Daily Shorts News : Janpanchayat Daily Hindi NEWS Daily News Headlines || Latest News || Breaking News Today|| Janpanchayat Hindi NEWS || Hindi Shorts NEWS || डेली हिंदी न्यूज़ || डेली हिंदी समाचार || शॉर्ट्स न्यूज़ || डेली शॉर्ट्स न्यूज़

एमएलसी चुनाव में लहराया बीजेपी का परचम

उत्तर प्रदेश विधान परिषद (Uttar Pradesh Legislative Council 2023) की 3 स्नातक और 2 शिक्षक निर्वाचन सीटों के लिए चुनाव मतगणना पूरी हो गई। 5 सीटों में से 4 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है। गोरखपुर से बीजेपी के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह, कानपुर उन्नाव से बीजेपी के अरुण पाठक जीते हैं। झांसी प्रयागराज शिक्षक एमएलसी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार बाबूलाल ने जीत दर्ज की है। बरेली मुरादाबाद सीट से बीजेपी के जयपाल व्यास को जीत मिली जबकि कानपुर शिक्षक एमएलसी सीट पर राजबहादुर चंदेल ने निर्दलीय के तौर पर जीत दर्ज की।
एमएलसी की 5 सीटों के लिए मतदान 30 जनवरी को हुआ था जिसमें से 4 सीटें बीजेपी को और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार को मिली है। एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है।

डोनर मंत्री श्री जी किशन रेड्डी ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए केंद्रीय मंत्रालयों की सकल बजटीय समर्थन से व्यय की स्थिति पर तिमाही समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

 पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने आज पूर्वोत्तर राज्यों के लिए केंद्रीय मंत्रालयों की सकल बजटीय समर्थन से व्यय की स्थिति पर तिमाही समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सभी 8 उत्तर-पूर्वी राज्यों और 14 केंद्रीय मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

प्रधानमंत्री ने विश्व शांति के लिए कृष्ण गुरु एक नाम अखंड कीर्तन को संबोधित किया

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से असम के बारपेटा में कृष्णगुरु सेवाश्रम में आयोजित विश्व शांति के लिए कृष्णगुरु एक नाम अखंड कीर्तन को संबोधित किया। विश्व शांति के लिए कृष्णगुरु एक नाम अखंड कीर्तन कृष्णगुरु सेवाश्रम में 6 जनवरी से 1 महीने तक चलने वाला कीर्तन है।

यूपी में 11 आईपीएस अफसरों के तबादले

 यूपी में 11 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं अजय शर्मा को एसपी जौनपुर बनाया गया है। अजय कुमार साहनी डीआईजी सहारनपुर बने हैं। अनंतदेव रेलवे प्रयागराज के डीआईजी बने। पवन कुमार एसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लखनऊ बने हैं। कमलेश दीक्षित को एसपी रूल्स एंड मैनुअल बना दिया गया है। शिव हरी मीणा को एसपी साइबर क्राइम लखनऊ बनाया गया है। विनीत जयसवाल को लखनऊ में डीसीपी बनाया गया है। जे. पी. सिंह को एसपी सुरक्षा मुख्यालय बनाया गया है।

मुख्यमंत्री आज प्रयागराज दौरे पर रहे

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज दौरे पर थे। योगी शाम 4:00 बजे हाई कोर्ट कैंपस पहुंचे। सीएम योगी इलाहाबाद बार एसोसिएशन के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का यह कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा।

दूध पर महंगाई की मार

अमूल दूध के दाम में फिर से बढ़ोतरी की गई है। 3 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से अमूल दूध का दाम बढ़ाया गया है। बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई।

सस्ते आटे की बिक्री हुई शुरू

   उपभोक्ताओं को गेहूं के आटे की बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए केंद्रीय भंडार ने बृहस्पतिवार से आटा 29.50 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बेचना शुरू कर दिया है जबकि सहकारी संस्थाएं नेफेड और एनसीसीएफ देशभर में 6 फरवरी से समान कीमत पर आटे की बिक्री करेंगे। यह जानकारी खाद्य मंत्रालय ने दी है।

अमेरिका में 4 भारतवंशियों की अहम पदों पर हुई नियुक्ति

 भारतवंशियों ने एक बार फिर से अमेरिका में अपना लोहा मनवाया है। अमेरिकी शासन में कई अहम पदों पर पहले से ही भारतवंशी नियुक्त हैं। अब चार भारतवंशी सांसदों को अहम पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन सांसदों में भारतीय मूल की प्रमिला जयपाल, सांसद राजा कृष्णमूर्ति, डॉक्टर एमी बेरा और रो खन्ना के नाम शामिल हैं। यह पद अमेरिकी सत्ता में बेहद शक्तिशाली पदों में गिने जाते हैं। इन पर भारतवंशियों की नियुक्ति से साफ हो गया है कि विश्व में भारतीय समुदाय के लोगों ने अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराई है।

भारत में आने वाली है उड़ने वाली- बस नितिन गडकरी का बड़ा बयान

 केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत में उड़ने वाली बस आएगी। उन्होंने कहा कि अभी इस पर स्टडी चल रही है और जल्द इसका सपना साकार हो सकता है। उन्होंने कहा कि हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियों पर और तेजी से रिसर्च चल रहा है।  जल्द ही इसकी लागत और कम होगी और इलेक्ट्रिक के साथ ऐसी गाड़ियां भी आएंगी।