December 27, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Daily Shorts News : Janpanchayat Daily Hindi NEWS

Janpanchayat Daily Hindi NEWS || Daily News Headlines || Latest News || Shorts News || News ||Breaking News Today|| Janpanchayat Hindi NEWS || Janpanchayat News Blogs || Daily Shorts News || UP Nikay Chunav 2023|| UP Nikay Chunav Updates || Shorts News In Hindi || Daily Shorts News || Yogi Adityanath news || UP News || Lucknow News​

– रेडियो प्रसारण में प्रधानमंत्री की सौगात
– मिर्जापुर में 9 पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही
– उमेशपाल अपहरण कांड में अतीक अहमद पर बड़ा खुलासा
– जिया खान आत्महत्या मामले में सूरज पंचोली बरी
– जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दिल्ली स्थित घर पहुंची CBI की टीम
– नितिन गडकरी ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के परिवहन मंत्रियों की 10वी बैठक की अध्यक्षता की
– आरक्षण की मांग से मुश्किल में गहलोत सरका
– शिवपाल यादव के करीबी ने दिया शिवपाल को बड़ा झटका
– अरविंद केजरीवाल के बंगले पर एक और बड़ा खुलासा

Daily shorts News Hindi_Janpanchayat Hindi news

Janpanchayat Daily Hindi NEWS || Daily News Headlines || Latest News || Shorts News || News ||Breaking News Today|| Janpanchayat Hindi NEWS || Janpanchayat News Blogs || Daily Shorts News || UP Nikay Chunav 2023|| UP Nikay Chunav Updates || Shorts News In Hindi || Daily Shorts News || Yogi Adityanath news || UP News || Lucknow News

रेडियो प्रसारण में प्रधानमंत्री की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को देश को 91 FM ट्रांसमिटर्स की सौगात दी। आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 100वे एपिसोड के प्रसारण से 48 घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में रेडियो प्रसारण को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को 91 एफएम ट्रांसमिटर्स का उद्घाटन किया।

मिर्जापुर में 9 पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही

मिर्जापुर में पुलिसकर्मियों द्वारा आपस में मारपीट और गाली-गलौज करने का वीडियो वायरल होने पर एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया है। शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मियों के वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच लालगंज क्षेत्र के अधिकारी को सौंपी थी जिसकी जांच के बाद 9 पुलिसकर्मियों में से 6 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और 3 सिपाहियों को बर्खास्त किया गया है।

उमेशपाल अपहरण कांड में अतीक अहमद पर बड़ा खुलासा

उमेश पाल अपहरण कांड में तीन वकीलों ने बहुत बड़ा खुलासा किया है। इन तीन वकीलों में दो सरकारी वकील हैं। यह वकील उमेशपाल अपहरण कांड से जुड़े हैं।उमेश पाल अपहरण कांड से जुड़े हैं वकीलों ने दावा किया है कि बिना सीबीआई के जांच के सीबीआई के एक अधिकारी ने माफिया अतीक अहमद के समर्थन में न सिर्फ कोर्ट में गवाही दी थी बल्कि सबूत से भी छेड़खानी की गई थी। आरोप है कि सीबीआई का यह अधिकारी राजूपाल मर्डर केस की जांच में शामिल था। शायद यही वजह थी कि उमेषपाल के घर वालों ने सीबीआई जांच की मांग नहीं की थी।

जिया खान आत्महत्या मामले में सूरज पंचोली बरी

अभिनेत्री जिया खान आत्महत्या मामले में 10 साल बाद आज सीबीआई की विशेष अदालत ने फैसला सुनाया। इस फैसले में जिया खान खुदकुशी मामले में आरोपी सूरज पंचोली को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया है। सूरज पंचोली पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप था। इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए जिया खान की मां राबिया खान ने कहा कि सीबीआई ने कोर्ट को हत्या के सबूत ही नहीं दिए।

जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दिल्ली स्थित घर पहुंची CBI की टीम

जम्मू कश्मीर में कथित ‘ बीमा घोटाले’ में अपनी जांच के संबंध में सीबीआई जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से पूछताछ करने के लिए शुक्रवार को उनके दिल्ली स्थित घर पहुंची। जहां सत्यपाल मलिक से पूछताछ करेगी। यह घोटाला सत्यपाल मलिक के उस बयान के बाद सामने आया था कि उन्हें इससे संबंधित फाइलों को मंजूरी देने के लिए रिश्वत की पेशकश की गई थी।

नितिन गडकरी ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के परिवहन मंत्रियों की 10वी बैठक की अध्यक्षता की

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज नई दिल्ली में शंघाई सहयोग संगठन के परिवहन मंत्रियों की दसवीं बैठक की अध्यक्षता की। इस वर्ष भारत के अध्यक्षता में एस सी ओ में 8 सदस्य शामिल हैं। जिनमें भारत, चीन, पाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान शामिल है।

आरक्षण की मांग से मुश्किल में गहलोत सरकार

राजस्थान में आरक्षण को लेकर जारी आंदोलन से राजस्थान की कांग्रेस सरकार मुश्किल में दिखाई दे रही है। जिस माली समुदाय से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आते हैं उसके लोग अब अलग कोटे की मांग कर रहे हैं। भरतपुर में माली, सैनी, कुशवाहा और मौर्य समाज 6 दिन से आंदोलन कर रहे हैं।

शिवपाल यादव के करीबी ने दिया शिवपाल को बड़ा झटका

यूपी नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी को लगातार झटके लग रहे हैं। कल सपा और कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए थे। आज शिवपाल यादव के करीबी नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना भी बीजेपी में शामिल हो गए।

अरविंद केजरीवाल के बंगले पर एक और बड़ा खुलासा

अरविंद केजरीवाल के 45 करोड रुपए के महल के बाद अब अरविंद केजरीवाल पर एक नया खुलासा हुआ है। सरकारी सूत्रों के अनुसार अरविंद केजरीवाल सीएम हाउस के बगल वाले 8 फ्लैट को मिलाकर एक CM कंपलेक्स बनाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री आवास के बगल वाले दो बंगलो को भी मुख्यमंत्री कॉम्प्लेक्स में मिलने का प्लान है। जो लोग सरकारी बंगले और फ्लैट में रहते थे उन्हें मकान खाली करने का नोटिस दिया गया है। ज्यादातर अधिकारियों ने मकान खाली भी कर दिया है।