July 27, 2024

Ayushman Bharat Diwas 2023 : आयुष्मान भारत दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ?

Ayushman Bharat Diwas 2023 || Ayushman Bharat Yojana || आयुष्मान भारत दिवस 2023 || 30 April 2023 || Special Days In April 2023 || Hindi Blogs || Janpanchayat Hindi Blogs || About Ayushman Bharat Diwas In Hindi || Ayushman Bharat Yojana

आयुष्मान भारत दिवस कब और क्यों मनाया जाता है(When and Why Ayushman Bharat Day is Celebrated) ?
आयुष्मान भारत दिवस 30 अप्रैल को मनाया जाता है जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। इस दिन का उद्देश्य सभी नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के महत्व पर जोर देना है।
आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2018 में शुरू की गई थी। जिससे ऐसे लाखों करोड़ों देशवासियों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्रदान की जा सके जिन्हें गरीबी या पैसे के अभाव में उचित चिकित्सा सुविधा नहीं उपलब्ध हो पाती। यह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। इस योजना को “मोदी केयर” भी कहा गया है।

Ayushman Bharat Diwas 2023_Janpanchayat Hindi Blogs

आयुष्मान भारत दिवस कब और क्यों मनाया जाता है(When and Why Ayushman Bharat Day is Celebrated) ?

आयुष्मान भारत दिवस 30 (Ayushman Bharat Diwas) अप्रैल को मनाया जाता है जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। इस दिन का उद्देश्य सभी नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के महत्व पर जोर देना है।

क्या है आयुष्मान भारत योजना (What is Ayushman Bharat Yojana) ?

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2018 में शुरू की गई थी। जिससे ऐसे लाखों करोड़ों देशवासियों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्रदान की जा सके जिन्हें गरीबी या पैसे के अभाव में उचित चिकित्सा सुविधा नहीं उपलब्ध हो पाती। यह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। इस योजना को “मोदी केयर” भी कहा गया है। संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) में से एक को पूरा करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की प्रमुख योजना सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज की तर्ज पर शुरू की गई थी-
” कोई भी पीछे ना छूटे”

क्यों मनाया जाता है आयुष्मान भारत दिवस (Why is Ayushman Bharat Day Celebrated ) ?

आयुष्मान भारत दिवस नागरिकों तथा समाज स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। आयुष्मान भारत दिवस दोहरे मिशन को प्राप्त करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। जिसके अंतर्गत बीमा लाभ प्रदान करने का काम भी किया जाता है। सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना डेटाबेस के आधार पर देश के दूर स्थित कई क्षेत्रों में सस्ती स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं की पहुंच को बढ़ावा देना इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य है।

आयुष्मान भारत योजना का लक्ष्य (Aim of Ayushman Bharat Yojana)

भारत में 10 करोड़ से अधिक परिवारों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना आयुष्मान भारत योजना का प्रमुख लक्ष्य है। जिसमें 8 करोड़ परिवार ग्रामीण क्षेत्र के तथा 2.33 करोड़ परिवार शहरी क्षेत्र के शामिल हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक की मुफ्त स्वास्थ्य बीमा की सुविधा का लक्ष्य रखा गया है।

कितनी बीमारियों को कवर करती है यह योजना(How many Disease are Covered by this Yojana)

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत रेडिएशन थेरेपी, कीमोथेरेपी, कैंसर सर्जरी, हृदय संबंधी सर्जरी, न्यूरो(मस्तिष्क) सर्जरी, रीढ़ की सर्जरी, आंखों की सर्जरी, दांत सर्जरी, सिटी स्कैन और एमआरआई जैसे विशेष पर परीक्षण शामिल है। इस योजना में इलाज को कवर करने के लिए 1,300 से भी अधिक पैकेज है।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना(PM- JAY)

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी आयुष्मान भारत का एक प्रमुख घटक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर 2018 को रांची में इसका शुभारंभ किया था। इस योजना के तहत मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले और 15 दिन बाद तक का स्वास्थ्य इलाज और दवाइयां मुफ्त प्रदान की जाती हैं।

आयुष्मान भारत योजना की विशेषताएं

  • इस योजना की सबसे खास बात यह है कि यह योजना पूरी तरह कैशलेस, पेपरलेस और आईटी आधारित है। इन सेवाओं के लाभ के लिए लाभार्थियों का आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है।
  • इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को हर वर्ष 5लाख रुपए तक का स्वास्थ्य कवरेज प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत ₹10 करोड़ परिवार अर्थात लगभग 50 करोड लोगों तक सुविधा पहुंचाने का लक्ष्य जारी है।

आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य (Objective of Ayushman Bharat Yojana)

जैसा कि हम सब जानते हैं कि स्वस्थ होने का मतलब किसी बीमारी से मुक्त होना नहीं अपितु मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से व्यक्ति का स्वस्थ होना आवश्यक है। भारत सरकार ने इसी उद्देश्य को लेकर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू किया है। जिसके अंतर्गत लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य संबंधी सुविधा सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इस योजना का महत्वपूर्ण उद्देश्य है इसके माध्यम से देश के दूर-दूर स्थित क्षेत्र में सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने में तीव्रता दिखाना।