January 15, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Daily Shorts News : Janpanchayat Daily Hindi NEWS

Janpanchayat Daily Hindi NEWS || Daily News Headlines || Latest News || Shorts News || News ||Breaking News Today|| Janpanchayat Hindi NEWS || Janpanchayat News Blogs || Daily Shorts News || UP Nikay Chunav 2023|| UP Nikay Chunav Updates || Shorts News In Hindi || Daily Shorts News || Yogi Adityanath news || UP News || Lucknow News
– मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा
– मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
– बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज
– BYJU ‘s पर फेमा के उल्लंघन के आरोप में कसा ED का सिकंजा
– मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को भी चार वर्ष की सजा
– बिहार के बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
– कर्नाटक में प्रधानमंत्री ने जनसभा को किया संबोधित
– बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे पर राजनीतिक सरगर्मी तेज
– ‘ मन की बात’ का 100वा एपिसोड कल होगा प्रसारित

Daily Shorts News Hindi_Janpanchayat hindi News

Janpanchayat Daily Hindi NEWS || Daily News Headlines || Latest News || Shorts News || News ||Breaking News Today|| Janpanchayat Hindi NEWS || Janpanchayat News Blogs || Daily Shorts News || UP Nikay Chunav 2023|| UP Nikay Chunav Updates || Shorts News In Hindi || Daily Shorts News || Yogi Adityanath news || UP News || Lucknow News

मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा

मुख्तार अंसारी को दोषी करार देते हुए आज गाज़ीपुर एमपी, एमएलए कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई और 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। गैंगस्टर एक्ट के तहत लंबी सुनवाई के बाद आज गाजीपुर में एमपी, एमएलए कोर्ट में बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई गई

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे पर भी कानून ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी के खिलाफ हेट स्पीच मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। उमर अंसारी इस वक्त फरार चल रहा है।

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। यह FIR दिल्ली के कनाट प्लेस थाने में दर्ज हुई है। दो मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। यौन शोषण के मामले में जिसमें पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है इसके अलावा दूसरी FIR अन्य आरोपो को लेकर दर्ज की गई है।

BYJU 's पर फेमा के उल्लंघन के आरोप में कसा ED का सिकंजा

BYJU’s पर ED का सिकंजा कसता दिख रहा है। ED ने BYJU’s के दो दफ्तरों और एक घर पर छापा डाला है। BYJU’s कंपनी पर फेमा के उल्लंघन का आरोप है। जिसमें 2011 से 2013 तक 28,000 करोड़ की एफडीआई का खुलासा हुआ है। केंद्रीय एजेंसी बायजूस के फाउंडर रविंद्रन बायजुस को समान भेजा है।

मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को भी चार वर्ष की सजा

मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को भी गाजीपुर के एमपी एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट के तहत 4 वर्ष की सजा और ₹100000 का जुर्माना लगाया है। अफजाल अंसारी बीएसपी से सांसद हैं लेकिन अब उनकी लोकसभा सदस्यता भी खत्म हो जाएगी।

बिहार के बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

बिहार के बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। IAS जी कृष्णैया की पत्नी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में आनंद मोहन की रिहाई को चुनौती दी गई है तथा उन्हें फिर से जेल भेजने की मांग की गई है।

कर्नाटक में प्रधानमंत्री ने जनसभा को किया संबोधित

कर्नाटक के चुनाव प्रचार में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुमनाबाद में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि “कर्नाटक का देश में नंबर वन राज्य बनने का चुनाव है। कांग्रेस और जेडीएस किसान विरोधी है। पहले कर्ज माफी के नाम पर धोखा हुआ। ऐसे मे डबल इंजन की सरकार जरूरी है।” मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि “भ्रष्टाचार उजागर करने वालों से कांग्रेस को नफरत है। कांग्रेस ने मुझे 91 बार गालियां दी। कांग्रेस उस व्यक्ति से नफरत करती हो जो आम जनता की बात करता है।”

बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे पर राजनीतिक सरगर्मी तेज

बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री अगले महीने बिहार दौरे पर जाने वाले हैं जिस पर राजनीतिक सर गर्मी तेज हो गई है। जहां एक तरफ जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि बिहार को किसी बाबा की नहीं बल्कि नीतीश कुमार की जरूरत है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने बागेश्वर बाबा के बिहार आने का समर्थन कर रही है।

' मन की बात' का 100वा एपिसोड कल होगा प्रसारित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘ मन की बात’ का 100 एपिसोड कल सुबह 11:00 बजे प्रसारित किया जाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें पीएम मोदी को ‘ मन की बात’ कार्यक्रम में जाते हुए दिखाया गया है। करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो में प्रधानमंत्री अपने ऑफिस से निकल कर ‘ मन की बात’ कार्यक्रम से जुड़े लोगों से बात करते दिखाई दे रहे हैं। पिछले 9 वर्षों से मन की बात का प्रसारण महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11:00 बजे किया जाता है। कल फिर से 11:00 बजे 100वे एपिसोड का प्रसारण होगा।