January 15, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Daily Shorts News : Janpanchayat Daily Hindi NEWS

Janpanchayat Daily Hindi NEWS || Daily News Headlines || Latest News || Shorts News || News ||Breaking News Today|| Janpanchayat Hindi NEWS || Janpanchayat News Blogs || Daily Shorts News || UP Nikay Chunav 2023|| UP Nikay Chunav Updates || Shorts News In Hindi || Daily Shorts News || Yogi Adityanath news || UP News || Lucknow News​
– बालासोर पहुंचे पीएम मोदी
– प्रधानमंत्री ने ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के लिए पीएमएनआरएफ से अनुग्रह राशि की घोषणा की
– यूपी में 5 आईएएस अफसरों के तबादले
– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी को दिया बड़ा तोहफा
– अब बनेगी बाबा बागेश्वर पर फिल्म
– केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर बोला हमला
– यूपी के मदरसों और दरगाह पर योग का आयोजन
– गीता प्रेस शताब्दी वर्ष समापन समारोह में प्रधानमंत्री होंगे शामिल
– अहमदाबाद के साइबर क्राइम टीम द्वारा महाराष्ट्र में साइबर अपराधी पकड़े गए

PM Narendra Modi In Odisha's Balasore Train Accident_Janpanchayat Hindi news

Janpanchayat Daily Hindi NEWS || Daily News Headlines || Latest News || Shorts News || News ||Breaking News Today|| Janpanchayat Hindi NEWS || Janpanchayat News Blogs || Daily Shorts News || Updates || Shorts News In Hindi || Daily Shorts News || Yogi Adityanath news || UP News || Lucknow News

बालासोर पहुंचे पीएम मोदी

ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे में घायलों से मिलने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालासोर पहुंचे। प्रधानमंत्री दिल्ली से भुनेश्वर पहुंचे इसके बाद हेलीकाप्टर से बालासोर पहुंचे जहां मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पीड़ितों से मुलाकात की।घटना स्थल का जायजा लेते वक्त प्रधानमंत्री काफी भावुक नजर आए।

प्रधानमंत्री ने ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के लिए पीएमएनआरएफ से अनुग्रह राशि की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ीसा में रेल दुर्घटना के पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को ₹200000 की अनुग्रह राशि दी जाएगी तथा घायलों को ₹50000 दिए जाएंगे। इस।दुर्घटना में अब तक 288 लोग मारे जा चुके है तथा 900 लोगो के घायल होने की सूचना मिली है।

यूपी में 5 आईएएस अफसरों के तबादले

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 5 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। विशेष सचिव गृह अखंड प्रताप को हटाकर उन्हें डीएम देवरिया बना दिया गया है। देवरिया के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह को डीएम बागपत बना दिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी को दिया बड़ा तोहफा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी से दिल्ली जाने वाली 100 नई बसों को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब यूपी के प्रत्येक जिले से दिल्ली का सफर आसान होगा।

अब बनेगी बाबा बागेश्वर पर फिल्म

पिछले कुछ दिनों से बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का नाम खूब चर्चा में रहा है। अब धीरेंद्र शास्त्री के जीवन पर डायरेक्टर विनोद तिवारी फिल्म बनाने जा रहे हैं। उन्होंने फिल्म को नाम दिया है The Bageshwar Sarkar.

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर बोला हमला

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी इस समय विदेश यात्रा पर हैं। और वहां से जो बयान दे रहे हैं वह शर्मनाक है। राहुल गांधी जैसे लोग बहरूपिया है। वही अखिलेश यादव के लिए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के दिन अब लद गए हैं। अखिलेश के पटना जाने से कोई परिवर्तन होने वाला नहीं है।

यूपी के मदरसों और दरगाह पर योग का आयोजन

उत्तर प्रदेश के मदरसा और दरगाह पर योग का आयोजन होगा। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा यह आयोजन करेगा। प्रदेश भर में 900 जगहों पर योग के आयोजन की तैयारी है।’ मिशन 2024′ के मद्देनजर भाजपा, अल्पसंख्यक मोर्चा और अल्पसंख्यक समाज को पार्टी से जोड़ने की तैयारी कर रहा है।

गीता प्रेस शताब्दी वर्ष समापन समारोह में प्रधानमंत्री होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गीता प्रेस शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 225 रंगीन लीला चित्रावली पुस्तक चित्रमय शिव पुराण का विमोचन करेंगे। गीता प्रेस शताब्दी वर्ष समारोह के शुभारंभ के कार्यक्रम में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्री रामचरितमानस और गीता तत्वविवेचनी का विमोचन किया था। गीता प्रेस ने इन ग्रंथों पर डाक शुल्क फ्री करने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री की आने की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है। हालांकि प्रधानमंत्री ने गीता प्रेस आने की स्वीकृति प्रदान कर दी।

अहमदाबाद के साइबर क्राइम टीम द्वारा महाराष्ट्र में साइबर अपराधी पकड़े गए

आतंक विरोधी अभियान में अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। महाराष्ट्र के भिवंडी में कुख्यात अपराधियों को एक सफल ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया।