Kargil Vijay Diwas : कारगिल विजय दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ?
भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को ‘ऑपरेशन विजय’ में भाग लेने वाले सैनिकों के गौरव और वीरता को फिर से जगाने के लिए ‘कारगिल विजय दिवस’ (Kargil Vijay Day)मनाया जाता है। आज से 24 वर्ष पहले भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य में भारतीय सेना ने 26 जुलाई 1999 के ही दिन नियंत्रण रेखा से लगे कारगिल की पहाड़ियों पर कब्जा जमाने आतंकियों और उनके देश में घुस आए पाकिस्तानी सैनिकों को मार भगाया था। पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में 500 से अधिक भारतीय जवान शहीद हुए थे। 26 जुलाई के दिन इन वीर और जांबाज शहीदों को पूरा देश याद करता है तथा उन्हें श्रद्धांजलि देता है।