Mahakumbh Fire: महाकुंभ में भगदड़ के बाद सेक्टर 22 में भड़की भीषण आग, कई टेंट जलकर खाक
Mahakumbh Fire: महाकुंभ में भगदड़ की घटना के अगले ही दिन सेक्टर 22 में कई टेंटों में भीषण आग लग गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, झूंसी छतनाग घाट और नागेश्वर घाट के पास यह आग तेजी से फैल गई, जिससे कम से कम 12 टेंट जलकर खाक हो गए। हा
Mahakumbh Fire: महाकुंभ में भगदड़ की घटना के अगले ही दिन सेक्टर 22 में कई टेंटों में भीषण आग लग गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, झूंसी छतनाग घाट और नागेश्वर घाट के पास यह आग तेजी से फैल गई, जिससे कम से कम 12 टेंट जलकर खाक हो गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।
दमकल कर्मियों को टेंट तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ा क्योंकि वहां जाने के लिए कोई सीधा रास्ता नहीं था। इसके बावजूद, फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग बुझाने में सफलता हासिल की।
उत्तर प्रदेश फायर ब्रिगेड के अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि कुल 15 टेंट आग की चपेट में आए थे, लेकिन तुरंत कार्रवाई कर आग पर नियंत्रण पा लिया गया।
Sangam Nose: क्या है संगम नोज, जहां Mahakumbh में मची भगदड़
इस घटना को लेकर कुंभ मेला पुलिस यूपी 2025 ने X पर जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, “30 जनवरी 2025 को दोपहर करीब 2 बजे कुंभ मेला क्षेत्र से लगभग 6 किलोमीटर दूर एक प्राइवेट टेंट में आग लगने की सूचना मिली। तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।”
दिनांक 30.01.2025 को दोपहर करीब 02:00 बजे कुम्भ मेला क्षेत्र से बाहर लगभग 06 किलोमीटर दूर प्राइवेट टेंट में आग लगने की सूचना पर तत्काल @fireserviceup की टीम द्वारा पहुंचकर आग पर नियन्त्रण किया गया। आगजनी की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। उक्त सम्बन्ध में CFO श्री प्रमोद शर्मा… pic.twitter.com/8jEiDElE7m
— Kumbh Mela Police UP 2025 (@kumbhMelaPolUP) January 30, 2025
यह घटना ऐसे समय में हुई जब एक दिन पहले संगम क्षेत्र में भगदड़ मचने से 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 लोग घायल हुए थे।