Rabindranath Tagore Jayanti 2023 : भारतीय राष्ट्रगान के रचयिता एवं महान कवि रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती पर विशेष
रविंद्र नाथ टैगोर जयंती || Birth Anniversary of Rabindranath Tagore|| 9 may || Rabindranath Tagore Jayanti || Hindi blogs || Janpanchayat Hindi Blogs
एक बांग्ला कवि, गीतकार, कहानीकार, नाटककार, संगीतकार, निबंधकार और चित्रकार रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती 9 मई को मनाई जा रही है। रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती को पोचीसे बोइशाख के नाम से भी जाना जाता है। बंगाली कैलेंडर के अनुसार वैशाख के 25वे रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती दिन मनाई जाती है। 2023 में 9 मई को रवींद्रनाथ टैगोर की 162 जयंती मनाई जा रही है।
रवींद्रनाथ टैगोर ने ही भारतीय संस्कृति के सर्वश्रेष्ठ रूप से पश्चिमी देशों का परिचय और पश्चिमी देशों की संस्कृति से भारत का परिचय कराया। रविंद्र नाथ टैगोर आधुनिक भारत के असाधारण सृजनशील कलाकार माने जाते हैं।