December 22, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आम बजट 2024 में युवाओं के लिए सरकार का बड़ा ऐलान: Budget 2024 Updates In Hindi

2024 के बजट में युवाओं से लेकर किसान और महिलाओं पर फोकस है। बजट भाषण के दौरान युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया गया। 2024- 25 के आम बजट में निर्मला सीतारमण ने देश के टॉप कंपनियों में युवाओं को ट्रेनिंग देने का ऐलान करते हुए कहा कि ट्रेनिंग के लिए इन युवाओं को प्रतिमाह 5000 रुपए भत्ता दिया जाएगा।

आम बजट 2024 में युवाओं के लिए सरकार का बड़ा ऐलान: Budget 2024 Updates In Hindi
2024- 25 के आम बजट में युवाओं के लिए सरकार का बड़ा ऐलान: Budget 2024 Updates In Hindi

Budget 2024 Updates In Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई, मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024- 25 का आम बजट सदन में पेश कर रही हैं।इस बजट में युवाओं के लिए खास ऐलान किए गए हैं। इस बजट में पहली बार नौकरी पाने वालों के लिए ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि संगठित क्षेत्र में पहली बार नौकरी करने वालों को एक महीने का वेतन दिया जाएगा। यह वेतन तीन किस्तों में दिया जाएगा, जिसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर(DBT) के जरिए जारी किया जाएगा। इसकी अधिकतम राशि 15000 रुपए होगी। यह मदद ईपीएफओ में पंजीकृत लोगों को मिलेगी। योग्यता सीमा एक लाख रुपये प्रतिमाह होगी। इस योजना से 2.10 करोड़ युवा लाभान्वित होंगे।

एक करोड़ युवाओं को टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का ऐलान

2024 के बजट में युवाओं से लेकर किसान और महिलाओं पर फोकस है। बजट भाषण के दौरान युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया गया। 2024- 25 के आम बजट में निर्मला सीतारमण ने देश के टॉप कंपनियों में युवाओं को ट्रेनिंग देने का ऐलान करते हुए कहा कि ट्रेनिंग के लिए इन युवाओं को प्रतिमाह 5000 रुपए भत्ता दिया जाएगा। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत यह मासिक भत्ता 12 महीने तक के लिए होगा। इन कंपनियों में युवा 12 महीने तक ही इंटर्नशिप कर सकते हैं। देश की टॉप कंपनियों को अगले 5 साल में एक करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग देनी होगी।