भाजपा की सातवीं सूची में अमरावती और चित्रदुर्ग की लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सातवीं सूची जारी कर दी है। इस सूची में दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। सातवीं सूची में कर्नाटक के चित्रदुर्ग सीट से गोविंद करजाल को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है तथा महाराष्ट्र के अमरावती सीट से नवनीत राणा को भाजपा ने टिकट दिया है।
सातवीं सूची में भाजपा ने जिन दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है वे सुरक्षित सीटें हैं। गोविंद करजाल कर्नाटक सरकार में अगस्त 2021 से मई 2023 तक प्रमुख और मध्य सिंचाई, जल संसाधन मंत्री रह चुके हैं। गोविंद करजाल मुधोल विधानसभा से 5 बार विधायक रह चुके हैं। गोविंद भाजपा के कर्नाटक प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं।
महाराष्ट्र के जिस अमरावती सीट से नवनीत राणा को भाजपा ने टिकट दिया है इसी सीट से नवनीत राणा 2019 में निर्दलीय उतरी थीं और 36, 951 वोटो से जीत दर्ज की थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में चार निर्दलीय जीत कर संसद पहुंचे थे, जिनमें से नवनीत राणा एक थी।
कौन है नवनीत राणा ?
राजनीति में आने से पहले नवनीत राणा अभिनय की दुनिया में नाम कमा रही थी। नवनीत राणा ने 12वीं के बाद ही पढ़ाई छोड़ दी थी और मॉडलिंग और अभिनय को अपना कैरियर बना लिया था। वह तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचाने वाली नवनीत राणा ने शादी के बाद अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी। वर्ष 2014 में शादी के 3 साल बाद वह एनसीपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ी थीं लेकिन हार गईं। वर्ष 2019 में नवनीत में निर्दलीय सीट से चुनाव लड़ा और जीत गईं। 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर बाहर अमरावती से सांसद बनीं। 2024 के लोकसभा चुनाव में नवनीत राणा अमरावती सीट से भाजपा की उम्मीदवार घोषित की गई हैं।