July 27, 2024

Daily Shorts News : Janpanchayat Daily Hindi NEWS

Janpanchayat Daily Hindi NEWS || Daily News Headlines || Daily Shorts News || Latest News || Breaking News Today|| Janpanchayat Hindi NEWS || Hindi Shorts NEWS || डेली हिंदी न्यूज़ || डेली हिंदी समाचार || शॉर्ट्स न्यूज़ || डेली शॉर्ट्स न्यूज़
– CBI,ED के खिलाफ विपक्ष का मार्च
– लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव की कोर्ट में पेशी
– सपा नेता आजम खान पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन
– उमेश पाल मर्डर केस में ईडी की एंट्री
– लखनऊ में छात्रों ने किया शिक्षा मंत्री आवास का घेराव
– यूपी में योगी सरकार अखंड रामायण के लिए देगी फंड
– भारतीय रेलवे 7 अप्रैल 2023 को दिल्ली सफदरगंज से भारत
– अनुराग सिंह ठाकुर ने एससीओ देशों के शारीरिक शिक्षा और खेल मंत्रियों के शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की

Janpanchayat Shorts News Daily

Janpanchayat Daily Hindi NEWS || Daily News Headlines || Daily Shorts News || Latest News || Breaking News Today|| Janpanchayat Hindi NEWS || Hindi Shorts NEWS || डेली हिंदी न्यूज़ || डेली हिंदी समाचार || शॉर्ट्स न्यूज़ || डेली शॉर्ट्स न्यूज़

CBI,ED के खिलाफ विपक्ष का मार्च

आज विपक्षी दलों के सांसदों ने ईडी दफ्तर के लिए मार्च निकाला। 16 विपक्षी दलों के सांसद ने इस मार्च में हिस्सा लिया अडानी मामले के विरोध में विपक्ष द्वारा यह मार्च निकाला गया। विपक्षी ED दफ्तर पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में था। विपक्ष का कहना है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है इसलिए यह मार्च निकाला गया है।

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव की कोर्ट में पेशी

 जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई। पेशी के लिए लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती एक ही कार से कोर्ट में पहुंचे। लालू की बेटी हेमा यादव को भी कोर्ट में पेश होना है। कुल 16 लोगों को घोटाला मामले में समन भेजा गया है। CBI की स्पेशल कोर्ट में घोटाले के आरोपियों को आज कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया था।

सपा नेता आजम खान पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन

 समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। रामपुर प्रशासन ने आजम खान की स्कूल की बिल्डिंग को सील कर दिया है तथा जौहर ट्रस्ट की बिल्डिंग की लीज कैंसिल करते हुए स्कूल कैंपस और बिल्डिंग को अल्पसंख्यक विभाग को सौंप दिया है।

उमेश पाल मर्डर केस में ईडी की एंट्री

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में अब ED की भी एंट्री होगी। ED के जरिए शूटर्स और आरोपियों पर शिकंजा कसा जाएगा। ED के जरिए आतीक के आर्थिक साम्राज्य पर शिकंजा कसा जाएगा। आतीक के खिलाफ पहले से ही मनी लांड्रिंग का केस दर्ज है।

लखनऊ में छात्रों ने किया शिक्षा मंत्री आवास का घेराव

लखनऊ में बुधवार को शिक्षक अभ्यर्थियों ने आरक्षण की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया। यह छात्र 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण की मांग कर रहे है।

यूपी में योगी सरकार अखंड रामायण के लिए देगी फंड

 उत्तर प्रदेश सरकार ने स्थानीय प्रशासन से नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि और रामनवमी त्योहारों के दौरान राज्य में मंदिरों में दुर्गा सप्तशती और अखंड रामायण के पाठ सहित विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है। योगी आदित्यनाथ की सरकार इसके लिए हर जिले को एक 1-1लाख रुपए देगी।

भारतीय रेलवे 7 अप्रैल 2023 को दिल्ली सफदरगंज से भारत

गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन “श्री रामायण यात्रा” शुरू करेगी
भारतीय रेलवे ने तीर्थ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन द्वारा “श्री रामायण यात्रा” संचालित करने का निर्णय लिया है। यह यात्रा 7 अप्रैल 2023 को दिल्ली सफदरगंज रेलवे स्टेशन से शुरू होगी और भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थानों को कवर करेंगी।

अनुराग सिंह ठाकुर ने एससीओ देशों के शारीरिक शिक्षा और खेल मंत्रियों के शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की

युवा मामले और खेल मंत्रालय सरकार ने 15 मार्च 2023 को 8 शंघाई निगम संगठन( एससीओ) देशों के प्रतिनिधियों के साथ ‘ खेल और शारीरिक फिटनेस में सहयोग’ विषय पर तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन का समापन किया । अंतिम दिन केंद्रीय मंत्री की अध्यक्षता में मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई थी। यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि एमवाईएएस के लिए एससीओ देशों के सदस्यों की मेजबानी करना बहुत गर्व की बात है। विशेष रूप से आजादी के अमृत काल के पहले वर्ष (भारतीय स्वतंत्रता के 76वे वर्ष) और उस वर्ष जहां भारत ने जी-20 की अध्यक्षता की है।