September 20, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Daily Shorts News : Janpanchayat Daily Hindi NEWS

Janpanchayat Daily Hindi NEWS || Daily News Headlines || Latest News || Breaking News Today|| Janpanchayat Hindi NEWS || Hindi Shorts NEWS || Daily Shorts News || Janpanchayat || Lucknow

– प्रधानमंत्री मोदी का ‘ मिशन कर्नाटक’
– प्रियंका गांधी का बीजेपी पर करारा हमला
– योगी सरकार 2.0 का एक वर्ष पूरा
– गुजरात के जेलों में पुलिस की छापेमारी
– अमृतपाल समर्थक महिला NIA की हिरासत में
– राहुल गांधी की सजा पर मायावती का कांग्रेश पर निशाना
– श्रीनगर वैली में अगस्त 2024 तक दौड़ेगी वंदे भारत

Daily Short News Hindi_Yog Government 2.0

Janpanchayat Daily Hindi NEWS || Daily News Headlines || Latest News || Breaking News Today|| Janpanchayat Hindi NEWS || Hindi Shorts NEWS || Daily Shorts News || Janpanchayat || Lucknow

प्रधानमंत्री मोदी का ' मिशन कर्नाटक'

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्य कर्नाटक के दौरे पर रहे। चुनाव प्रचार के लिए मोदी आज कर्नाटक पहुंचे। मोदी ने कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में ‘ मेडिकल साइंस इंस्टिट्यूट’ की शुरुआत की। बेंगलुरु में मोदी ने मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया। 2 महीने में मोदी का यह सातवां दौरा है।

प्रियंका गांधी का बीजेपी पर करारा हमला

 प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए ट्विटर पर लिखा है “अडानी पर सवालों की वजह से राहुल पर हमला हुआ है। अडानी सेवक ने जनसेवक की आवाज दबाने की साजिश की है।” प्रियंका गांधी ने लिखा है कि “अब सवाल देश भर में गूंजेगे, जवाब देना होगा।”

योगी सरकार 2.0 का एक वर्ष पूरा

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष आज पूरा हो चुका है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लोक भवन पहुंचे। लोक भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई तथा एक बुकलेट भी लांच किया। लोक भवन में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री बजेश पाठक तथा केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे।

गुजरात के जेलों में पुलिस की छापेमारी

 गुजरात के कई जेलों में पुलिस की छापेमारी हुई है। गुजरात के साबरमती जेल से छापेमारी के दौरान 40 गांजा के पैकेट बरामद किए गए हैं। गुजरात के अन्य जेलों से 26 मोबाइल भी मिले हैं। कुछ दिनों पहले गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी को साबरमती जेल में कुछ कमियां नजर आई थी। इसी के मद्देनजर यह कार्यवाही की गई है। साबरमती जेल में ही बाहुबली अतीक अहमद बंद है

अमृतपाल समर्थक महिला NIA की हिरासत में

NIA की टीम को बड़ी सफलता मिली है। NIA की टीम अमृतपाल की तलाश में देहरादून पहुंची थी जहां से एक महिला को हिरासत में लिया गया है जो कि अमृतपाल की समर्थक बताई जा रही है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि यह महिला लंबे समय से अमृतपाल को फॉलो कर रही थी। NIA की टीम इस महिला को दिल्ली लेकर पहुंची है जहां उससे पूछताछ की जाएगी।

राहुल गांधी की सजा पर मायावती का कांग्रेश पर निशाना

 राहुल गांधी की सजा पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर निशाना साधा मायावती ने ट्वीट किया है “कांग्रेस को यह जरूर सोचना चाहिए कि सन 1975 में जो कुछ हुआ वह क्या सही था? और अब उनके नेता राहुल गांधी के साथ जो कुछ हो रहा है वह भी कितना उचित है? एक दूसरे के प्रति राजनीतिक द्वेष, नफरत आदि से देश का ना पहले भला हुआ है और ना ही आगे होने वाला है।

श्रीनगर वैली में अगस्त 2024 तक दौड़ेगी वंदे भारत

 धारा 370 हटने के साथ ही जम्मू-कश्मीर की तस्वीर बदल चुकी है। जम्मू कश्मीर में चारों तरफ विकास नजर आता है। विकास की इसी क्रम में रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने बताया कि अगस्त 2024 तक श्रीनगर वैली में वंदे भारत दौड़ेगी।