December 23, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Devara Teaser Review: भैरव के रूप में दिखा Saif ali khan का हिंसक अवतार, NTR, Janhvi…

Devara Teaser Review: तेलुगु भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ के निर्माताओं ने सैफ अली खान के 54 वें जन्मदिन पर जूनियर एनटीआर और जानवी कपूर अभिनीत फिल्म ‘देवरा ‘ (Devara) का टीजर रिलीज कर दिया है।

  • निर्देशक – कोराताला शिवा
  • लेखन – कोराताला शिवा
  • प्रोड्यूसर – सुधाकर मिक्कीलिनेनी, कोसाराजू हरिकृष्णा, नंदमुरी कल्याण राम
  • कलाकार – जान्हवी कपूर, सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर, प्रकाश राज ,श्रीकांत श्रुति मराठे,नारायण।
  • संगीत – अनिरुद्ध रविचंदर
image 6 14

Devara Teaser Review: तेलुगु भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ के निर्माताओं ने सैफ अली खान के 54 वें जन्मदिन पर जूनियर एनटीआर और जानवी कपूर अभिनीत फिल्म ‘देवरा ‘ (Devara) का टीजर रिलीज कर दिया है।

फिल्म निर्माताओं ने फिल्म से सैफ अली खान के किरदार भैरो की पहली झलक साझा की। निर्माता द्वारा साझा किए गए एक टीजर वीडियो में Saif Ali Khan की खलनायक के रूप में दमदार झलक देखने को मिली।

निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक क्लिप वीडियो साझा की है। वीडियो में Saif Ali Khan को बेहद आक्रामक रूप में दिखाया गया है। वीडियो की शुरुआत सैफ अली खान के लड़ाई से होती है। वे जंगल में भागते हुए दिखाई देते हैं। निर्माता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है “उनका शिकार शानदार होगा”, वीडियो में सैफ का किरदार कुश्ती मैच में हावी होते अपने प्रतिद्वंद्वी को इतनी बुरी तरह से पीटता है कि जमीन पर खून फैल जाता है।

इस फिल्म में Janhvi Kapoor और JNR NTR मुख्य भूमिका में है। देवरा से जान्हवी कपूर तेलुगू सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। जान्हवी कपूर के साथ जूनियर एनटीआर की जोड़ी है। ‘ देवरा’ जूनियर एनटीआर की 30 वीं फिल्म है। जूनियर एनटीआर इस फिल्म में पिता और पुत्र दोनों के किरदार में नजर आएंगे।

कब होगी रिलीज

फिल्म ‘Devara’ के दो गाने रिलीज हो चुके हैं जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। वहीं अब फिल्म के तीसरे गाने के रिलीज की तैयारी निर्माता कर रहे हैं। यह फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Watch Teaser :

Read : Entertainment Blogs In Hindi