Mahakumbh 2025 के लिए 120 करोड़ की 30 परियोजनाओं को शासन की शीर्ष समिति ने दी मंजूरी …Mahakumbh 2025 News
बैठक में सर्वाधिक 84 करोड़ 7 लाख रुपए का बजट मेडिकल कॉलेज के विस्तार और सीएचसी व पीएचसी के लिए जारी किया गया है। शासन ने प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर और कौशांबी जिलों में सीएचसी व पीएचसी के लिए 21.24 करोड रुपए के बजट को भी मंजूरी दे दी है।
महाकुंभ 2025, Mahakumbh 2025 News: शासन की शीर्ष समिति ने महाकुंभ 2025 के लिए एक अरब 20 करोड़ 75 लाख 69 हजार रुपए की 30 परियोजनाओं को बुधवार को मंजूरी दे दी। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में लखनऊ में बैठक हुई। बैठक की शुरुआत में ही मुख्य सचिव ने कहा कि महाकुंभ 2025 क्लीन और ग्रीन होना चाहिए।
बैठक में सर्वाधिक 84 करोड़ 7 लाख रुपए का बजट मेडिकल कॉलेज के विस्तार और सीएचसी व पीएचसी के लिए जारी किया गया है। शासन ने प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर और कौशांबी जिलों में सीएचसी व पीएचसी के लिए 21.24 करोड रुपए के बजट को भी मंजूरी दे दी है।
News Headlines (25 July 2024): आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
महाकुंभ में अस्थाई अस्पतालों के लिए 14 करोड़ 25 लाख 2 हजार
महाकुंभ के दौरान 14 करोड़ 25 लाख 2 हजार की लागत से अस्थाई अस्पतालों का निर्माण कराया जाएगा। इसमें अस्थाई सेंट्रल हॉस्पिटल, 10 सेक्टर हॉस्पिटल और दो सब सेक्टर हॉस्पिटल का निर्माण मेला क्षेत्र में कराया जाएगा।
डमरू और नटराज की आकृतियां लुभाएंगी पर्यटकों को
सीएंडडीएस की ओर से शहर में 15 स्थान पर 7 करोड़ 51 लाख रुपए से थिमैटिक वेस्ट टू वंडर इंस्टॉलेशन होगा, जिसमें डमरू व नटराज की मूर्ति स्थापित की जाएगी, जो आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र बनेगी। इन कलाकृतियों को कल्चर मार्बल के माध्यम से बनाया जाएगा।
Ballia Police कर रही थी 1 करोड़ की वसूली…ADG-DIG ने रँगे हाँथ दबोचा
प्रीमियम टेंट के लिए 3 करोड़ 51 लाख
महाकुंभ के दौरान पर्यटन विभाग द्वारा परेड मैदान पर प्रीमियम टेंट बनवाने का प्लान है। महाकुंभ के दौरान विदेशी मेहमानों और अति विशिष्ट हिंदुस्तानी मेहमानों के लिए पर्यटन विभाग परेड मैदान में एक टेंट सिटी का निर्माण कराएगी। 55 प्रीमियम टेंट के लिए शासन ने तीन करोड़ 51 लख रुपए का बजट स्वीकृत किया है। इस टेंट सिटी में महाराजा टेंट जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
आम बजट में क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा ?: Budget 2024 Updates
सड़क चौड़ीकरण के लिए 7 करोड़ 89 लाख
प्रयागराज विकास प्राधिकरण सड़क चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण का काम आईईआरटी पुलिया से लेकर गंगा तट पर कराएगा। पीडीए के इस काम के लिए शीर्ष समिति ने 7 करोड़ 89 लाख 34 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की है।
स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए 51 करोड़ 12 लाख रुपए
पर्यटकों व श्रद्धालुओं को स्वच्छ पेय जल आपूर्ति कराने के लिए पूरे मेला क्षेत्र में डीआईके – 7 पाइप लाइन बिछाई जाएगी। जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।
पार्कों के लिए 5 करोड़
शासन द्वारा राजकीय पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए चार करोड़ 95 लाख 97 हजार रुपए दिए गए हैं।
गमलों के लिए दो करोड़
उद्यान विभाग को एक करोड़ 99 लाख 21 हजार रुपए की राशि दी गई है। इस राशि से मिट्टी व फाइबर के गमले लगाए जाएंगे। जिसमें फलदार और शोभा बढ़ाने वाले पौधे लगाए जाएंगे, जिसे शहर के विभिन्न स्थानों पर रखा जाएगा। इसके अलावा विभाग की ओर से 60 लाख rकी लागत से औद्यानिक तकनीकी व विभागीय योजनाओं के प्रचार- प्रसार हेतु प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
क्या है एंजल टैक्स?, जिसे 2012 में यूपीए सरकार ने लगाया था, निर्मला सीतारमण ने किया खत्म: Angel Tax