September 8, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2024 बजट से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन, जानिए क्या है Halwa Ceremony?

हलवा सेरेमनी का आयोजन नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय वित्त और कारपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में मंगलवार को हुआ। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री पंकज चौधरी और सचिव मौजूद रहे। हलवा सेरेमनी का आयोजन लॉक-इन प्रॉसेस शुरू होने के पहले किया जाता है।

2024 बजट से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन, जानिए क्या है Halwa Ceremony?

हलवा सेरेमनी (Halwa Ceremony): संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। 23 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा। बजट पेश होने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में मंगलवार को हलवा सेरेमनी का आयोजन हुआ।

23 जुलाई को पेश होने वाले बजट 2024- 25 के लिए हलवा सेरेमनी मंगलवार को पूरी कर ली गई। हवा सेरेमनी का आयोजन प्रत्येक वर्ष बजट पेश करने से पहले किया जाता है। जिसमें वित्त मंत्री बजट पेश करने से पहले सभी का मुंह मीठा कराते हैं।

हलवा सेरेमनी का आयोजन नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय वित्त और कारपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में मंगलवार को हुआ। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री पंकज चौधरी और सचिव मौजूद रहे। हलवा सेरेमनी का आयोजन लॉक-इन प्रॉसेस शुरू होने के पहले किया जाता है।

News Headlines (17 July 2024): आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में

हलवा सेरेमनी के बाद बजट पेश होने तक कोई अधिकारी नहीं जाता बाहर

हलवा सेरेमनी के बाद वित्त मंत्रालय में लॉकडाउन शुरू हो जाता है। अर्थात बजट से जुड़ा कोई भी अधिकारी वित्त मंत्रालय परिषद छोड़कर बाहर नहीं जा सकता। उसे इसकी अनुमति नहीं होती है। संसद में वित्तीय दस्तावेज पेश किए जाने के बाद ही बजट टीम के सदस्यों को बाहर जाने की अनुमति होती है।

क्या है हलवा सेरेमनी ?

हलवा सेरेमनी का आयोजन प्रत्येक वर्ष बजट पेश करने से पहले किया जाता है। लंबे समय तक चलने वाली बजट बनाने की प्रक्रिया की समाप्ति के बाद मीठा खाकर बजट की छपाई को अनौपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाई जाती है। हलवा सेरेमनी के लिए बड़े- बड़े बर्तनों में हलवा बनाया जाता है।वित्त मंत्री कड़ाही को हिलाते हैं इसके बाद अधिकारियों को हलवा परोसा जाता है। हलवा सेरेमनी के आयोजन का अर्थ होता है कि बजट पेश करने के लिए तैयार हैं। हलवा सेरेमनी का आयोजन वित्त मंत्रालय के ‘नॉर्थ ब्लॉक’ के बेसमेंट में होता है।

यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम योगी की बड़ी बैठक, प्रभारी मंत्रियों को दिए ये निर्देश

बजट संसद में पेश होने से पहले करीब 10 दिनों तक बजट से जुड़े वित्त मंत्रालय के अधिकारी और कर्मचारी नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में ही रहते हैं, जहां गोपनीयता रखी जाती है। दावों के मुताबिक इंटेलिजेंस ब्यूरो की 24 घंटे नजर मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों पर रहती है। उन्हें प्रिय जनों से संपर्क की भी इजाजत नहीं होती और ना ही फोन रखने की अनुमति होती है। एक मजबूत नेटवर्क और जैमर के जरिए उन्हें बाहरी संपर्क से काट कर रखा जाता है।