News Headlines (01 August 2024): आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
Todays News Headlines In Hindi:
पेरिस ओलंपिक में स्वप्निल कुसाले ने भारत को दिलाया तीसरा कांस्य पदक
पेरिस ओलंपिक में स्वप्निल कुसाले ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में भारत को कांस्य पदक दिलाकर इतिहास रच दिया है। इस ओलंपिक में शूटिंग में यह भारत को तीसरा पदक है।
हिमाचल में पांच जगह बादल फटने से तबाही
हिमाचल प्रदेश में आनी के निरमंड में दो जगह, कल्लू के मलाणा, मंडी जिले के थलटूखोड़ व चंबा जिले में बादल फटे हैं। बादल फटने से तीनों जगह करीब 50 लोग लापता हो गए हैं। कई मकान, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हादसे में 4 शव बरामद किए गए हैं।
दिल्ली में हुई बारिश से संसद भवन में घुसा पानी
बुधवार शाम को हुई बारिश ने दिल्ली की हालत खराब कर दी है। दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण सड़के जाम हो गई और संसद भवन के अंदर और बाहर भी पानी भर गया। दिल्ली में हो रही बारिश से कई सड़के भी पानी में डूब गई है। वहीं दिल्ली के राजेंद्र नगर में पानी ही पानी नजर आया। राजेंद्र नगर का पूरा इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पर संसद में दिया जवाब
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पर चर्चा का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैं सदन के सभी सदस्यों को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने बजट को लेकर अपनी बात रखी। सभी ने लोकतांत्रिक ढंग से अपनी बात रखी। हम सभी का स्वागत करते हैं।
केजरीवाल के पीए विभव कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार
स्वाति मालवाल के साथ मारपीट के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को जमकर फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि “विभव कुमार ने इस तरह आचरण किया कि जैसे कोई गुंडा मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास में घुस गया हो।” सुप्रीम कोर्ट ने विभव कुमार के वकील से पूछा कि “क्या मुख्यमंत्री आवास निजी बांग्ला है? क्या इस तरह के गुंडे को मुख्यमंत्री आवास में काम करना चाहिए?”
आज से महंगा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर
1 अगस्त से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ गई हैं।इस बार भी कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें बदली हैं जबकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। कमर्शियल गैस सिलेंडर 1 तारीख से 8:50 रुपए तक महंगा हो जाएगा।
चित्रकूट जिला जेल में गैंगवार की रिपोर्ट विधानसभा में पेश
चित्रकूट जिला कारागार में तीन कैदियों की मौत के मामले की रिपोर्ट न्यायिक आयोग ने विधानसभा में पेश कर दी है। जांच रिपोर्ट में साजिश के सबूत नहीं मिले हैं। जेल व्यवस्था में कमियां मिली हैं। रिपोर्ट में यह कहा गया की तलाशी में कमी की वजह से हथियार और मोबाइल जेल में पहुंच जाते हैं। 14 मई 2021 को चित्रकूट जेल में मुकीम काला और मिराज अहमद की अंशु दीक्षित ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।
कासगंज में मिड डे मील खाने से 26 छात्र बीमार
कासगंज में मिड डे मील खाने से 26 छात्र बीमार हो गए। एक साथ 26 बच्चों के बीमार होने से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्मिता वत्स शर्मा ने सेंसर बोर्ड के सीईओ का पद छोड़ा
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का बीते साल दिसंबर में ही पदभार संभालने वाली स्मिता वत्स शर्मा ने इस पद की जिम्मेदारी से खुद को मुक्त कर लिया है।
इजराइल पर हमले का मास्टरमाइंड ढेर
इजराइल का एक और दुश्मन मारा गया है। हमास के शीर्ष सेना कमांडर मोहम्मद दाइफ की मौत की पुष्टि हुई है। 7 अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमले के मास्टरमाइंड मोहम्मद दाइफ की जुलाई में एक एयर स्ट्राइक में मौत की पुष्टि हुई है।
मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद में मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका
मथुरा कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह विवाद में मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हिंदू पक्षों की अर्जियों को सुनवाई योग्य मान लिया है। मुस्लिम पक्ष की विरोध वाली अर्जी खारिज हो गई है। अब मथुरा विवाद पर कोर्ट में केस चलेगा।
हिमाचल प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के झटके
हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये झटके 1:11 पर महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 3.2 रही।
Read Daily Updates About: