Todays News Headlines (04 September 2024): आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
Todays News Headlines In Hindi
दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सिंगापुर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सिंगापुर पहुंच गए हैं। सिंगापुर में भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। लोगों के उत्साह को देखते हुए पीएम मोदी ने भी ढोल बजाया।
PM Modi Singapore Visit: दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे सिंगापुर, बजाया ढोल
पीएम मोदी ने ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया के साथ की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंदर सेरी बेगवान में इस्ताना नुरुल इमाम पहुंचे जहां ब्रुनेई के महामहिम सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी ने महामहिम को उनके भव्य निमंत्रण के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि किसी भारतीय सरकार के प्रमुख द्वारा ब्रुनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने की भारत की गहरी इच्छा को दर्शाती है।
सीएम योगी ने ‘रोजगार मिशन’ के तहत लखनऊ में वितरित किए नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में ‘रोजगार मिशन’ के तहत लोकभवन सभागार में सुबह 10:00 बजे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1334 अवर अभियंता संगणक व फोरमैन को नियुक्ति पत्र वितरित किया।
सीएम योगी आज फूलपुर दौरे पर रहे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गढ़ फूलपुर दौरे पर रहे। सीएम योगी ने फूलपुर में रोजगार मेले का उद्घाटन किया। साथ ही 15,000 से ज्यादा युवाओं को स्मार्टफोन और लैपटॉप वितरित किया और युवाओं को 505 करोड रुपए का लोन भी दिया। इसके साथ ही सीएम योगी ने प्रयागराज में 633 करोड रुपए की 407 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके बाद सीएम योगी ने उपचुनाव को लेकर यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया।
केंद्र सरकार ने बढ़ाई दिल्ली के LG की पावर
दिल्ली के LG की शक्तियां पहले से ज्यादा बढ़ा दी गई है। गृह मंत्रालय ने दिल्ली के एलजी की पावर में बढ़ोतरी कर दी है। राष्ट्रपति ने दिल्ली के लिए संसद द्वारा अधिनियमित कानून के तहत किसी भी प्राधिकरण, बोर्ड, आयोग या वैधानिक निकाय में सदस्यों को बनाने और नियुक्त करने की शक्तियां दिल्ली के एलजी को सौंप दी है। गृह मंत्रालय ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है।
बुलडोजर एक्शन पर अखिलेश यादव और राहुल गांधी का बड़ा बयान
बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने कहा बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई पर अब न्याय मिला है उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी स्वागत योग्य है। साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि ‘देश संविधान से चलेगा सत्ता के चाबुक से नहीं।’ राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि ‘ बीजेपी की असंवैधानिक और अन्यायपूर्ण बुल्डोजर नीति पर सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी स्वागत योग्य है।’
अखिलेश यादव के बुलडोजर वाले बयान पर सीएम योगी का करारा जवाब
अखिलेश यादव के बुलडोजर वाले बयान पर पलटवार करते हुए सीएम योगी ने कहा ‘बुलडोजर पर हर एक व्यक्ति का हाथ सेट नहीं हो सकता।’ उन्होंने कहा ‘ दंगाइयों के आगे नतमस्तक होने वाले लोग यह नहीं कर सकते हैं।’
गोरखपुर को लेकर अखिलेश यादव की धमकी
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अप्रत्यक्ष रूप से सीएम योगी को धमकी दे दी है। अखिलेश यादव ने कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो बुलडोजर एक्शन गोरखपुर में भी देखने को मिलेगा।
UP महिला आयोग का गठन
उत्तर प्रदेश में यूपी महिला आयोग का गठन कर दिया गया है। यूपी महिला आयोग का अध्यक्ष बबीता चौहान को बनाया गया है। वही अपर्णा यादव और चारु चौधरी को महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का लखनऊ में प्रदर्शन
69000 शिक्षक भर्ती मामले में नियुक्ति की मांग को लेकर आज शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी सड़क पर उतर प्रदर्शन कर रहे हैं। आज अभ्यर्थियों ने लखनऊ में बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के आवास पर धरना दिया।
यूपी में अल्पसंख्यकों को जोड़ने के लिए बीजेपी का बड़ा प्लान
उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकों के बीच पैठ बनाने के लिए भाजपा ने मुस्लिम प्रोफेशनल और ट्रिपल तलाक पीड़ितों को जोड़ने के लिए खास योजना बनाई है। इस बार भाजपा ने सदस्यता अभियान में मुसलमानों खास तौर पर ट्रिपल तलाक पीड़ितों और मुस्लिम प्रोफेशनल को खास तरीके से जोड़ने का फैसला किया है।
राहुल गांधी ने बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट से की मुलाकात
राहुल गांधी ने आज श्रीनगर रवाना होने से पहले दिल्ली में विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में हो सकता है गठबंधन
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए सभी पार्टियां रणनीति बनाने में और उम्मीदवार चुनने में जुटी है लेकिन सभी की नजरें कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के होने वाले गठबंधन पर हैं। इस गठबंधन को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच लगातार कहीं बैठकें हो चुकी हैं।
अपर्णा यादव को सीएम योगी ने दी बड़ी जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपर्णा यादव को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें यूपी महिला आयोग का उपाध्यक्ष बना दिया है। अपर्णा यादव पिछले ढाई वर्षो से भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रही हैं जिसका इनाम उन्हें इस पद के रूप में मिला है।
हिमाचल प्रदेश के नेता की कंगना रनौत पर विवादित टिप्पणी
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में प्राकृतिक आपदा को लेकर चर्चा के दौरान कांग्रेस मंत्री जगत नेगी ने बीजेपी सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में त्रासदी के दौरान कंगना रनौत संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद क्यों नहीं आईं। उन्होंने कहा कंगना रनौत मेकअप खराब होने और उनका असली चेहरा सामने आने के कारण आपदा के दौरान मंडी और कुल्लू में नहीं आई। अगर वे आती तो उनका मेकअप धुल जाता है फिर लोग उन्हें पहचान नहीं पाते कि वे कंगना है या उनकी मां।