Todays News Headlines (12 August 2024): आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
Todays News Headlines In Hindi (आज का हिंदी समाचार)
पीएम मोदी ने किसानों को दी बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने रविवार को 61 फसलों की 109 नई एवं उन्नत किस्में जारी की। यह नई किस्में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की ओर से लंबे समय के रिसर्च के बाद विकसित की गई है, जिन्हें मौसम और क्षेत्र के अनुकूल बनाया गया है। इन बीजों से कम जगह में भी अधिक पैदावार होगी।
सीएम योगी और राज्यपाल की सुरक्षा होगी और कड़ी
वीवीआईपी सुरक्षा में बदलाव करने की तैयारी है, जिसके तहत सीएम योगी और राज्यपाल की सुरक्षा और कड़ी की जाएगी। उनकी सुरक्षा में SDRF, PAC,कमिश्नरेट SSF के जवान तैनात होंगे। वीवीआईपी सुरक्षा में तैनात 102 पुलिसकर्मी हटाए जाएंगे।40 वर्ष से कम उम्र के कमांडो वीवीआईपी सुरक्षा में तैनात होंगे।
सीएम योगी ने लापरवाही बरतने पर पुलिस अफसर को लगाई फटकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं और बच्चियों से संबंधित अपराधों को लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री ने लापरवाह एसपी,एसएसपी और पुलिस कमिश्नर को फटकार लगाई।
ITBP Constable Recruitment 2024:आइटीबीपी ने 10वीं पास के लिए निकाली बंपर भर्ती, आज से करें आवेदन
बिहार के जहानाबाद के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में मची भगदड़, 7 की मौत
बिहार के जहानाबाद- मखदुमपुर के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में सोमवार सुबह भगदड़ मचने से सात लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में पांच महिलाएं और दो पुरुष हैं।
जहानाबाद हादसे पर सीएम नीतीश कुमार ने किया मुआवजे का ऐलान
जहानाबाद- मखदुमपुर के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के आश्रितों को चार- चार लाख रुपये मुआवजा का ऐलान किया है। घायलों के इलाज के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।
कोलकाता रेप- मर्डर केस के बाद हड़ताल पर बैठे डॉक्टर
कोलकाता में डॉक्टर महिला के साथ हुई बर्बरता से देश भर में आक्रोश है। इस बर्बरता के विरोध में देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर हैं। एम्स दिल्ली के रेजीडेंट डॉक्टर ने भी हड़ताल की घोषणा की है। आज से दिल्ली के कई बड़े अस्पतालों में ओपीडी, ओटी वार्ड में रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल रहेगी।
महिला डॉक्टर हत्या मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 लोगों को समन
कोलकाता में महिला डॉक्टर मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी संजय राय की गिरफ्तारी के बाद तीन जूनियर डाक्टर समेत चार लोगों को समन भेजा है। बताया गया है कि यह सभी लोग हत्या के दिन नाइट शिफ्ट में डॉक्टर के साथ ड्यूटी पर मौजूद थे।
बिहार में BPSC शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
बिहार की राजधानी पटना में BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में सीटें खाली ना रहे इसके लिए वन कैंडिडेट, वन रिजल्ट और रिजल्ट से पहले काउंसलिंग की मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया। बीपीएससी दफ्तर पर बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने छात्रों पर लाठियां बरसाई।
हिडेनबर्ग की नई रिपोर्ट पर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा
हिडेनबर्ग की नई रिपोर्ट पर सियासी भूचाल जारी है। रिपोर्ट को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने है। वहीं राहुल गांधी ने सरकार को घेरते हुए कई सवाल उठाए। राहुल गांधी ने पूछा कि “रिपोर्ट के सामने आने के बाद भी सेबी चीफ का इस्तीफा अभी तक क्यों नहीं हुआ? क्या अंपायर खुद समझौता कर चुके हैं”?
हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे केजरीवाल
दिल्ली शराब नीति घोटाला केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने हाई कोर्ट के उसे फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें हाई कोर्ट ने सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी को रद्द करने से इनकार कर दिया था।
ममता बनर्जी का पुलिस को अल्टीमेटम
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में जूनियर महिला डॉक्टर हत्या मामले में बंगाल पुलिस को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है और कहा कि अगर रविवार तक पुलिस मामले को नहीं सुलझा पाती है तो केस सीबीआई को सौंप देंगे।
Waqf Bill & JCP in Hindi: क्या है जेपीसी जिसके पास भेजा गया वक्फ बिल?
कोलकाता के अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या का मामला पहुंचा हाई कोर्ट
भाजपा नेता और कोलकाता हाई कोर्ट के वकील कौस्तव बागची ने कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या मामले में याचिका दायर की है। उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की और सभी मेडिकल कॉलेजों,अस्पतालों और रेस्ट रूम में उचित सुरक्षा के साथ सीसीटीवी कैमरा लगाने का अनुरोध किया है।
IAS पूजा खेडकर को हाई कोर्ट से मिली राहत, गिरफ्तारी पर रोक
IAS की पूर्व प्रशिक्षु अधिकारी पूजा खेडकर को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस और यूपीएससी को नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है। 21 अगस्त को अग्रिम जमानत की सुनवाई होगी तब तक हाई कोर्ट ने पूजा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
यूपी में अफसरों की तैनाती में बड़ा फेरबदल
यूपी में आईएएस अफसर की तैनाती में बड़ा फेरबदल किया गया है। एम देवराज को नियुक्ति विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया। एमएसएमई का कामकाज देख रहे हैं आईएएस आलोक कुमार को प्राविधिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस मोनिका गर्ग को कृषि उत्पादन आयुक्त पद की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं आईएएस रविंद्र को प्रमुख सचिव कृषि नियुक्त किया गया है।