News Headlines (20 July 2024): आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
Todays News Headlines In Hindi:
उत्तर प्रदेश में आज बनेगा प्लांटेशन का रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश में आज पौधारोपण का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है। आज एक ही दिन में 36 करोड़ 50 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यूपी में वन महोत्सव के तहत चल रहे पौधारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कमान संभाली है। सीएम योगी ने आज अकबरनगर में पौधारोपण किया अकबरनगर में 10 हजार पौधे लगाए गए।
अब सौमित्र वन के नाम से जाना जाएगा अकबर नगर
सीएम योगी ने अकबर नगर में पौधारोपण किया और इस दौरान उन्होंने अकबरनगर का नाम सौमित्र वन कर दिया है अब अकबरनगर को सौमित्र वन के नाम से जाना जाएगा।
जम्मू में 500 स्पेशल कमांडो तैनात
पिछले कुछ समय से जम्मू में आतंकियों ने कई इलाकों को निशाना बनाया है। पहले आतंकियों द्वारा कश्मीर घाटी में ही हमले होते थे लेकिन अब जम्मू के पहाड़ी इलाकों को आतंकी टारगेट कर रहे हैं, जिसको लेकर सेना ने जम्मू इलाके में आतंकियों से निपटने के लिए 500 पैरा कमांडो तैनात किए हैं।
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज जम्मू पहुंचे
सेना प्रमुख का पदभार संभालने के बाद सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी दूसरी बार कश्मीर पहुंचे हैं। कश्मीर की सुरक्षा बढ़ाने के फैसले के बीच सेना प्रमुख खुद कश्मीर पहुंचे। उन्होंने सैन्य अफसरों के साथ बैठक की, हालत की समीक्षा की और जम्मू- कश्मीर में हुई आतंकी घटनाओं और उसके बाद हुए सैन्य एक्शन की भी जानकारी ली।
संसद सत्र की शुरुआत से पहले कल होगी सर्वदलीय बैठक
संसद सत्र की शुरुआत से पहले कल सर्वदलीय बैठक होगी। कल सुबह 11:00 बजे लोकसभा अध्यक्ष के साथ ऑल पार्टी मीटिंग होगी। इसमें संसद सत्र को चलाने को लेकर आम सहमति पर चर्चा होगी।
यूपीएससी के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
यूपीएससी के अध्यक्ष मनोज सोनी ने इस्तीफा दे दिया है। मनोज सोनी का कार्यकाल 2029 में समाप्त होने वाला था लेकिन कुछ निजी कारणों से उन्होंने अध्यक्ष कार्यकाल पूरा होने से पहले अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया है।
केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर दिल्ली LG ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र
केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर दिल्ली LG के सचिव ने दिल्ली के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है और आरोप लगाया है कि केजरीवाल जानबूझकर कम खाना खा रहे हैं जिसकी वजह से उनका वजन कम हो रहा है। LG सचिवालय ने पूरी डिटेल्स के साथ मुख्य सचिव को लिखा है कि 6 जून से 13 जुलाई तक केजरीवाल ने डाइट प्लान फॉलो नहीं किया।
बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के बीच लगाया गया कर्फ्यू
बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बीच पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया गया है। हिंसक प्रदर्शन में अब तक करीब 105 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि ढाई हजार से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। बिगड़ते हालात को देखते हुए बांग्लादेश सरकार ने पूरे देश में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नीट- यूजी का रिजल्ट अपलोड
नीट मामले पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान दिए गए निर्देशों के बाद एनटीए ने आज 20 जुलाई को नीट उम्मीदवारों का रिजल्ट दोबारा अपलोड कर दिया है। एनटीए ने वेबसाइट पर शहर और सेंटर वाइज रिजल्ट अपलोड किया है।
ED ने हरियाणा कांग्रेस के एमएलए को किया गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को बड़ा एक्शन लेते हुए हरियाणा के सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार को गिरफ्तार कर लिया है। पवार को अवैध खनन मामले में गिरफ्तार किया गया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य और बेटी संघमित्रा मौर्य फरार घोषित
यूपी सरकार में मंत्री रह चुके स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है, स्वामी प्रसाद मौर्य और संघमित्रा मौर्य के खिलाफ लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ने यह आदेश जारी किया है। बिना तलाक लिए धोखाधड़ी करके विवाह करने के मामले में दायर केस में लगातार पेशी पर नहीं आने के बाद कोर्ट ने यह आदेश जारी किया है।
उपचुनाव से पहले यूपी के राज्य मंत्री सोनम किन्नर ने दिया इस्तीफा
उत्तर प्रदेश के उपचुनाव से पहले योगी सरकार की राज्य मंत्री सोनम किन्नर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।सोनम किन्नर ने कहा कि वह संगठन में काम करेंगी लेकिन योगी सरकार में नहीं।
बुलंदशहर में में भूमाफिया सुधीर गोयल की पत्नी की संपत्ति कुर्क
बुलंदशहर में गैंगस्टर एक्ट में भूमाफिया सुधीर गोयल की पत्नी राखी गोयल की 4.4 करोड़ की संपत्ति नगर पुलिस ने कुर्क की है। गैंगस्टर अधिनियम धारा 14(1) के तहत उनकी पूरी संपत्ति जप्त की गई है। यह कार्रवाई डीएम के आदेश पर हुई।
अयोध्या हाईवे पर भीषण सड़क हादसा
अयोध्या हाईवे पर बीबीडी थाना क्षेत्र में मौरंग लदा डंपर अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे एक झोपड़ी में घुस गया। झोपड़ी में सो रहे दंपति और उनके दो बच्चों को रौंद दिया। चारों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।