News Headlines (25 July 2024): आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
Todays News Headlines In Hindi:
दिल्ली में आज से भाजपा के संगठन मंत्रियों की बैठक
दिल्ली में भाजपा संगठन मंत्रियों की आज से दो दिनों की बैठक शुरू हुई। भाजपा मुख्यालय में इस बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजे की समीक्षा के साथ ही आने वाले चुनाव और उपचुनाव को लेकर भी रणनीति बनाने की संभावना है। इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष के लिए संगठन के अंदर चुनाव की प्रक्रिया पर भी चर्चा की संभावना जताई गई है।
राष्ट्रपति भवन के दरबार का नाम बदला
राष्ट्रपति भवन के ‘दरबार हॉल’ का नाम बदलकर अब ‘गणतंत्र मंडप’ हो गया है वही अशोक हॉल अब ‘अशोक मंडप’ के नाम से जाना जाएगा ।
Ballia Police कर रही थी 1 करोड़ की वसूली…ADG-DIG ने रँगे हाँथ दबोचा
शराब घोटाला मामले में केजरीवाल कोझटका
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान
उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होगी। नकल करने या करवाने वाले पर एक करोड रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है तथा उम्र कैद की भी सजा हो सकती है।
सीएम योगी ने मेरठ मंडल के जन प्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर गुरुवार को मेरठ मंडल के विधायक और मंत्रियों के साथ बैठक की। सीएम योगी ने विधायकों से फीडबैक लिया और संपर्क, संवाद, समन्वय का मंत्र दिया। सीएम योगी यूपी के 18 मंडल के जन्म प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज मेरठ मंडल की बैठक हुई। सीएम योगी आज शाम को प्रयागराज मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने वाले हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाषा की मर्यादा पर दोनों पक्षों को दी नसीहत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में दोनों पक्षों को संसदीय भाषा और मर्यादा बनाए रखने की नसीहत दी। उन्होंने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वह शांति बनाए रखें और मर्यादा का पालन करें। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के भाषणों की जांच होनी चाहिए और जो भी असंप्रदायिक भाषा का प्रयोग करेगा उसे कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
Live Parliament Budget Session 2024 News: संसद का बजट सत्र लोकसभा से सीधा प्रसारण
ललन सिंह के कमेंट पर भड़की राबड़ी देवी ने किया पलटवार
जदयू के नेता ललन सिंह ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बारे में कहा था की राबड़ी देवी बजट क्या समझेगी उनको साइन करना नहीं है। लल्लन सिंह के इस बयान पर राबड़ी देवी ने पलटवार करते हुए कहा कि, “ललन सिंह अपनी मां और बीवी को कितना पढ़ाये हैं। वह अपनी मां और पत्नी का सर्टिफिकेट दिखाएं कि वह लोग कितना पढ़ी हैं।”
सुल्तानपुर कोर्ट में राहुल गांधी को पेश होने का आदेश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी को सुल्तानपुर कोर्ट ने तलब किया है। कल राहुल गांधी सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होंगे। 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में राहुल पर मानहानि का केस दर्ज किया कराया गया था।
29 जुलाई से शुरू हो रहे यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में पेश होगा पहला अनुपूरक बजट
यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 29 जुलाई से शुरू हो रहा है इस सत्र में प्रदेश सरकार 2024- 25 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। इस अनुपूरक बजट के माध्यम से सरकार द्वारा प्रयागराज कुंभ की तैयारी के लिए धनराशि का आवंटन किया जाएगा।
कंगना रनौत की सदस्यता रद्द करने की मांग
बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत के चुनाव को कोर्ट में चुनौती दी गई है और पूरे चुनाव प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की गई है, जिसको लेकर हाईकोर्ट ने कंगना रनौत को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कंगन को 21 अगस्त तक अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। ऐसे में कंगना रनौत की संसद सदस्यता पर चर्चा का बाजार गर्म है।
नीता अंबानी दूसरी बार बनीं IOC की सदस्य
रिलायंस फाउंडर्स की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी पर फिर से भरोसा जताते हुए आईओसी ने सर्वसम्मति से दोबारा नीता अंबानी को IOC का सदस्य बनाया है। नीता अंबानी के पक्ष में सभी 93 वोटर ने वोट किया। नीता अंबानी पहली बार 2016 रियो ओलंपिक में इस की सदस्य बनीं थीं।
कठुआ में आतंकियों के दो मददगार गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर के कठुआ में 7 जुलाई को हुए आतंकी हमले के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने जैश- ए- मोहम्मद के आतंकियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है। जैश- ए-मोहम्मद के दो सहयोगियों को कठुआ जिले के पहाड़ी इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
बिहार विधानसभा में महागठबंधन का हल्ला बोल प्रदर्शन
बिहार विधानसभा में आज फिर जबरदस्त हंगामा हुआ। महागठबंधन के विधायकों ने विधानसभा के अंदर और बाहर प्रदर्शन किया और कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार की घेराबंदी की गई।