जागरूकता का अभाव अंगदान में बड़ी बाधा, मृत्यु के बाद एक शरीर दे सकता 8 व्यक्तियों को नया जीवन (Organ donation after death can give new life to at least eight people, Lack of awareness is a major impediment : Apollomedics Super Speciality Hospitals)
भारत में प्रतिवर्ष समय से अंगदान न मिलने के चलते लगभग 5 लाख लोगों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा होता है। ऐसा इसलिए कि दुनिया भर में भारत में ऐच्छिक अंगदान या शरीर दान की दर विश्व में सबसे कम है। इसका सबसे बड़ा कारण है, जागरूकता न होना।