सुरक्षा परिषद के एक ही कार्यकाल में भारत बना दूसरी बार अध्यक्ष (India became the President of the Security Council for the second time in the same term : UNSC)
UNSC (United Nations Security Council) NEWS : संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में भारत के स्थाई प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने बताया कि दिसंबर में अध्यक्षता संभालने पर भारत की कई मुख्य प्राथमिकताएं होंगी, खासकर भारत आतंकवाद के मुद्दे पर गंभीरता से काम करेगा
भारत को 1 जनवरी, 2021 को सुरक्षा परिषद (UNSC) का अस्थाई सदस्य बनाया गया था। भारत की सदस्यता 31 दिसंबर, 2022 को खत्म होगी। परिषद की अध्यक्षता हर महीने बदलती है और यह अंग्रेजी के अल्फाबेटिकल ऑर्डर में होता है। इसके पूर्व अगस्त 2021 में पहली बार परिषद की अध्यक्षता भारत ने संभाली थी और यह दूसरा मौका होगाजब भारत 1 दिसंबर को दूसरी बार अध्यक्ष का पद संभालेगा जो 31 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा।
India will be the President of the United Nations Security Council in December. India will lead the Security Council for a full month. Counter-terrorism and reforming multilateralism will be India’s main priorities.
India’s Permanent Representative to the United Nations Ruchira Kamboj told that India will have several main priorities on assuming the presidency in December, especially India will work seriously on the issue of terrorism.