अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को सेमीफइनल में हराकर छठी बार फीफा विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई, मेसी ने कई रिकॉर्ड बनाए :Argentina defeated Croatia in the semi-finals to make it to the FIFA World Cup finals for the sixth time, Lionel Messi made many records
FIFA World Cup 2022 ||Argentina vs Croatia || फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup) के पहले सेमीफाइनल को अर्जेंटीना(Argentina) ने जीत लिया है।
अर्जेंटीना (Argentina) ने 2022 फीफा विश्व कप (Fifa World Cup) के पहले सेमीफाइनल में क्रोएशिया को 3-0 से हराकर छठी बार विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया, जैसा की सभी जानते हैं कि क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच हमेशा कांटे का मुकाबला रहा है। लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने एक बार और जूलियन अल्वारेज़ (Julián Álvarez) ने अर्जेंटीना के लिए दो बार स्कोर किया।
मेसी ने सर्वाधिक पुरुषों के विश्व कप मैचों (25) में भाग लेने के लोथर मथाउस के रिकॉर्ड की बराबरी की। मेस्सी विश्व कप इतिहास (11 गोल) में अर्जेंटीना के सर्वकालिक प्रमुख गोलकीपर भी बने।