December 23, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पीएम मोदी ने 25 वाँ कारगिल विजय दिवस सेना के साथ मनाया, Kargil Vijay Diwas Celebration

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन रैंक वन पेंशन को लेकर विपक्ष को घेरते हुए कहा “इन लोगों ने वन रैंक वन पेंशन पर झूठ बोला ।हमारी सरकार ने इसे लागू किया। यह वही लोग हैं जिन्होंने वॉर मेमोरियल नहीं बनाया। सेना के जवानों को पर्याप्त बुलेट प्रूफ जैकेट भी नहीं दी।”

image 2 7

Kargil Vijay Diwas Celebration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान अग्निपथ योजना, अनुच्छेद 370, वन रैंक वन पेंशन, रक्षा क्षेत्र में किया जा रहे सुधार ,जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में हो रहे विकास पर अपनी बात रखी। आईए जानते हैं क्या कहा पीएम मोदी ने –

वन रैंक वन पेंशन पर क्या कहा ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन रैंक वन पेंशन को लेकर विपक्ष को घेरते हुए कहा “इन लोगों ने वन रैंक वन पेंशन पर झूठ बोला ।हमारी सरकार ने इसे लागू किया। यह वही लोग हैं जिन्होंने वॉर मेमोरियल नहीं बनाया। सेना के जवानों को पर्याप्त बुलेट प्रूफ जैकेट भी नहीं दी।”

अग्निपथ योजना पर क्या कहा ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्निपथ योजना को लेकर हमलावर हुए विपक्ष को जमकर लताड़ा पीएम मोदी ने कहा “कुछ लोग इस सुधार पर राजनीति कर रहे हैं। यह वही लोग हैं जिन्होंने हजारों करोड़ के घोटाले करके सेना को कमजोर किया, यह वही लोग हैं जिन्होंने वायुसेना को आधुनिक विमान नही मिलने दिया।पीएम मोदी ने कहा “सच्चाई यह है की अग्निपथ योजना से देश की ताकत बढ़ेगी।”

पाकिस्तान को कहा विश्वासघाती

पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर बोलते हुए कहा कि कारगिल युद्ध के समय भारत शांति के लिए कार्य कर रहा था लेकिन पाकिस्तान ने विश्वासघात किया। पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी। पाकिस्तान आतंकवाद और छद्म युद्ध के सहारे खुद को प्रासंगिक बनाने का प्रयास कर रहा है।

आतंकियों को पीएम मोदी की ललकार

पीएम मोदी ने कारगिल में आतंकियों को चुनौती दी और ललकारते हुए कहा, “आज मैं उस मंच से बोल रहा हूं, यहां से आतंकवाद के आकाओं को मेरी आवाज सीधी सुनाई दे रही है। मैं उन्हें कह देना चाहता हूं कि उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।”