मुख्य समाचार: पढ़िए देश-विदेश से जुड़े सभी खबर हिंदी में
पढ़िए देश-विदेश से जुड़े सभी मुख्य समाचार हिंदी में
कोलकाता लेडी डॉक्टर रेप- मर्डर केस की सीबीआई ने शुरू की जांच
सीबीआई ने कोलकाता लेडी डॉक्टर रेप- मर्डर केस की जांच शुरू कर दी है। इस वारदात में किसका हाथ है और पूरे अस्पताल प्रशासन का इसमें क्या रोल है इन सबसे जल्द ही पर्दा उठने वाला है।
बीजेपी मना रही ‘ विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस,’ CM योगी भी हुए शामिल
1947 में हुए देश के बंटवारे को लेकर बीजेपी आज जगह-जगह विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मना रही है। इस मौके पर सीएम योगी ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। लोक भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सीएम योगी सम्मिलित हुए।
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर सीएम योगी की पदयात्रा
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में पदयात्रा निकाली। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद भी मौजूद रहे।
सीएम योगी का पाकिस्तान पर बड़ा बयान
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पाकिस्तान पर बड़ा हमला किया। सीएम योगी ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘”या तो पाकिस्तान का विलय भारत में हो जाएगा या पाकिस्तान समाप्त हो जाएगा।”
वाराणसी में निकाली गई तिरंगा यात्रा
‘हर घर तिरंगा यात्रा’ अभियान के तहत वाराणसी में आज बटुकों ने तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा शिवपुर अर्दली बाजार से कचहरी पर जाकर समाप्त हुई। इस तिरंगा यात्रा में अन्नपूर्णा मंदिर के महंत भी शामिल हुए। बटुकोंट ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए जुलूस निकाला।
जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ में आर्मी कप्तान शाहीद, चार आतंकी ढेर
भारत में Google Pixel 8 का उत्पादन शुरू, ‘Make In India’ पहल के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर
जम्मू कश्मीर के डोडा में पटनीटॉप के जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में चार आतंकियों के मारे जाने की खबर है। डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक अफसर शहीद हो गए हैं। एक आतंकी घायल भी हो गया है। मुठभेड़ में तलाशी दल का नेतृत्व करते समय सेना के एक अधिकारी घायल हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शहीद कैप्टन दीपक 48 राष्ट्रीय राइफल से हैं।
केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से आज भी राहत नहीं मिली। बुधवार को केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है। केजरीवाल की अर्जी पर 23 अगस्त को सुनवाई होगी।
Haryana PRT Recruitment 2024: हरियाणा HSSC ने निकाली 12वीं पास के लिए बंपर भर्ती
15 अगस्त को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
15 अगस्त को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हर एक शहर में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही आने- जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस के लिए देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
तख्ता पलट के बाद शेख हसीना का आया पहला बयान
बांग्लादेश छोड़ने के बाद शेख हसीना ने पहली बार बयान दिया है। अपने बयान में शेख हसीना ने अपने पिता और परिवार की कुर्बानियों को गिनाया है। इसके अलावा उन्होंने बंगबंधु की प्रतिमा के नुकसान पर भी दुख जाहिर किया। शेख हसीना ने हिंसा की घटनाओं को आतंकवादी हमला करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने जुलाई के बाद बांग्लादेश में हुई हत्याओं और हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलने की बात कही है। 15 अगस्त को शेख हसीना ने सम्मान के साथ राष्ट्रीय शोक दिवस को मनाने का भी आह्वान किया है।
नवाब सिंह यादव की बढ़ी मुश्किलें
कन्नौज रेप केस के आरोपी नवाब सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप की धारा में केस दर्ज कर लिया है। इससे पहले पीड़िता का मेडिकल कराकर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। पीड़िता ने अपने साथ रेप की बात कुबूली है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप की धारा जोड़ी है।
अतीक के बेटे का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान
अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति सम्मान देने का ऐलान किया गया है। उमेश पाल हत्याकांड में असद और गुलाम 5 लाख के इनामी थे। झांसी में 13 अप्रैल 2023 को असद और मोहम्मद गुलाम को एनकाउंटर में ढेर करने वाली एसटीएफ टीम के 6 सदस्यों और अन्य पुलिसकर्मियों सहित कुल 17 पदाधिकारियों को राष्ट्रपति का वीरता पदक मिलेगा।
आरोपी नवाब सिंह का हो सकता है डीएनए टेस्ट
कन्नौज रेप केस आरोपी नवाब सिंह का डीएनए टेस्ट हो सकता है। कोर्ट से परमिशन के बाद नवाब सिंह का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। पीड़िता का भी मेडिकल हो गया है।
पटना में भाजपा नेता की हत्या
बिहार की राजधानी पटना में के आलमगंज थाना इलाके के बजरंगपुरी में भाजपा नेता अजय साह की बीती रात 10:00 बजे उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। अजय साह बीजेपी के पटना जिले के महामंत्री थे।
अकाली दल के विधायक AAP में शामिल
पंजाब में अकाली दल को बड़ा झटका लगा है। पंजाब शिरोमणि अकाली दल विधायक सुखविंदर कुमार सुक्खी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। पंजाब विधानसभा में अकाली दल के तीन विधायक हैं। मगर सुखविंदर सुक्खी के जाने से विधायकों की संख्या अब दो रह गई है।